देश में कोविड टीकाकरण अभियान में 186.38 से अधिक टीके लगे

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 186.38 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 186.38 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि आज सुबह सात बजे तक 186 करोड़ 38 लाख 31 हजार 723 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 975 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 11 हजार 366 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 796 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख सात हजार 834 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 918 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 83 करोड़ 14 लाख 78 हजार 288 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

calender
16 April 2022, 05:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो