मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, कल डालेंगे वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने गांधीनगर में उनके आवास पहुंचे।

Saurabh Dwivedi

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने गांधीनगर में उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। बता दें कि गुजरात में कल यानी सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे फेज के लिए मतदान होना है। पीएम कल अहमदाबाद में वोट भी डालेंगे।

गौरतलब है कि पीएम अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर है। पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए गांधीनगर जाते रहते हैं। हर बड़े मौके पर पीएम मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए कल यानि कि सोमवार, 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इस चरण में गुजरात के 14 जिलों में फैले 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 93 पर मतदान होगा। जहां मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। आपको ये भी बताते चले की इससे पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को 89 सीटों पर हुआ था। बता दें कि 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे।

 

सोर्स- ट्विटर

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag