score Card

प्रधानमंत्री कल पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईएआरआई पूसा, नई दिल्ली में दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त भी जारी करेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आईएआरआई पूसा, नई दिल्ली में दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त भी जारी करेंगे। साथ ही किसानों और कृषि स्टार्टअप, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारक को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जानकारी दी है।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2019 फरवरी में इस योजना की शुरुआत की गईं थीं। योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्‍येक चार माह के अंतराल पर दो हज़ार रुपये की तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपए का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ आधुनिक डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से सीधे पात्र किसान लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक पीएम-किसान के तहत योग्य किसान परिवारों को अब तक जारी 11 किश्तों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।

calender
16 October 2022, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag