Rakesh Tikait ने कहा-देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा, आंदोलन करने की दी चेतावनी

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस समय देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है।

Janbhawana Times

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस समय देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है।

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। गैस के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं, जिस पर अंकुश लगाया जाना बेहद आवश्यक है। भाकियू कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक टिकैत ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएगें। इसके लिए कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

बैठक में राकेश टिकैत ने कहा कि देश में महंगाई बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों व गैस की कीमते लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा अन्य वस्तुओं पर महंगाई बढ़ी है। राकेश टिकैत ने कहा कि खेती किसानी में काम आने वाली चीजों के दामों में भी वृद्धि हुई है। जिसके कारण किसान परेशान है। देश में बढ़ती मंहगाई के चलते राकेश टिकैत ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag