सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शक के घेरे में मुंहबोली बहन अफसाना खान

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्या मामले ने एक नया मोड़ लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दिगवंत सिंगर मूसेवाला की मुंहबोली बहन अफसाना खान से लम्बी पूछताछ की है। एनआईए ने शक के आधार हत्या के संबध में बीते मंगलवार को अफसाना खान से 6 घंटे की लम्बी पूछताछ की।

Janbhawana Times

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले ने एक नया मोड़ लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दिगवंत सिंगर मूसेवाला की मुंहबोली बहन अफसाना खान से लम्बी पूछताछ की है। एनआईए ने शक के आधार हत्या के संबध में बीते मंगलवार को अफसाना खान से 6 घंटे की लम्बी पूछताछ की। दरअसल, अफसाना सिंगर मूसेवाला के करीबियों में से एक हैं, वह ज्यादातर वक्त मूसेवाला के साथ रहा करती थी। एनआईए को शक है कि अफसाना को मूसेवाला की हत्या के पहले मिल रही धमकियों के बारे में जानकारी थी। लेकिन उसने कभी गंभीरता से इसे मूसेवाला के साथ साझा नहीं की है। हालांकि यह विषय जांच का है, अभी तक इस पर जांच एजेंसी के द्वारा आधिकरिक पुष्टि नही आई है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag