केंद्र सरकार लोकतांत्रिक बुनियाद को हिलाने की कोशिश कर रही हैः राघव चड्ढा

देश के नौ विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को हिलाने की कोशिश कर रही है। राघव चड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को जो भी विपक्षी दल मजबूत नजर आता है, उसके यहां सीबीआई-ईडी भेज देती है और उसके नेताओं को पकड़ कर जेल में डाल देती है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

देश के नौ विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को हिलाने की कोशिश कर रही है। राघव चड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को जो भी विपक्षी दल मजबूत नजर आता है, उसके यहां सीबीआई-ईडी भेज देती है और उसके नेताओं को पकड़ कर जेल में डाल देती है।

आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि आज देश के नौ प्रमुख विपक्षी नेताओं ने ईडी सीबीआई की रेड के खिलाफ प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखने वालों में चार वर्तमान मुख्यमंत्री एक वर्तमान उपमुख्यमंत्री और चार पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में रोष है। एजेंसियों के बढ़ते दुरुपयोग के चलते सभी नेताओं ने एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री को यह पत्र लिखा और अपील की है कि राजनीतिक बदला लेने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद होना चाहिए।

राघव चड्डा ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर मोदी सरकार देश के विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है। साजिश के तहत सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर ही सीबीआई-ईडी की रेड करवाई जा रही है। आज जिस तरह से पक्षपातपूर्ण तरीके से सरकारी एजेंसियां कार्रवाई कर रही है उससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है।

सीबीआई-ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आप नेता ने कहा कि 2014 से अब तक सीबीआई ने जितने भी मुकदमे दर्ज किए उसमें 95 प्रतिशत सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ हुए। उन्होंने कहा कि यूपीए के समय ईडी ने मात्र 112 जगहों पर रेड की थी, लेकिन मोदी सरकार के दौरान ईडी ने 3000 से ज्यादा जगहों पर रेड की है। राघव चड्डा ने कहा कि हाल ही में एक जानकारी सामने आई जिसमें बताया गया कि ईडी ने जितने भी मुकदमे दर्ज किए है उसमें से सिर्फ 0.05 प्रतिशत ही सिद्ध हुए है। इसका मतलब कोर्ट में अधिकतर मुकदमें फर्जी साबित हुए।

राघव चड्डा ने विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की भी चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्यपाल के माध्यम से राज्य सरकार के रोजाना के कामकाज में दखल दे रही है। यह लोकतंत्र के लिए गलत संकेत है।

calender
05 March 2023, 06:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो