'बीड़ी, बिहार और जीएसटी': कांग्रेस की पोस्ट ने चुनावी मौसम में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया
केरल कांग्रेस की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार का अपमान कर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. भाजपा ने तीखा विरोध जताते हुए कांग्रेस और राजद से जवाब मांगा. पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना कर GST नीति पर तंज कसा गया था. आगामी बिहार चुनावों से पहले यह मामला राजनीतिक गर्मी बढ़ा रहा है.

GST rates India: केरल में कांग्रेस की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने देश भर में एक नया राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है. पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर बिहार और वहां के लोगों का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है. यह पोस्ट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीड़ी और बिहार की शुरुआत B से होती है शीर्षक से साझा की गई थी. इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपमानजनक माना, जिसके चलते विवाद बढ़ गया. भारी विरोध के बाद कांग्रेस ने यह पोस्ट हटा ली.
भाजपा का तीखा विरोध
भाजपा ने इस बयान को बिहारियों की गरिमा पर हमला करार दिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें बार-बार बिहार और वहां के लोगों का अपमान करने में आनंद आता है. राय ने कहा कि बिहार के लोग अपने सम्मान के लिए हमेशा खड़े होते हैं और जो भी उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे जनता जवाब देगी. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
टैक्स नीति पर तंज
इस विवाद की शुरुआत केंद्र सरकार की हालिया जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर हुई. केरल कांग्रेस की ओर से साझा की गई पोस्ट में बताया गया कि सिगार, सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स 40% कर दिया गया है, जबकि बीड़ी पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया. पोस्ट का लहजा तंजभरा था, जिसमें बीड़ी और बिहार की शुरुआत एक ही अक्षर से होती है जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसे बिहार के लोगों ने अपमानजनक माना.

विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान कर चुकी है और अब पूरे बिहार का अपमान कर रही है. चौधरी ने इसे कांग्रेस के सच्चे चेहरे के रूप में पेश किया और कहा कि यह पार्टी बार-बार देश के विभिन्न हिस्सों के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह का व्यवहार किया है.
चुनाव से पहले गरमा रहा है माहौल
यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब बिहार में वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव संभावित हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच पहले से ही आरोप-प्रत्यारोप तेज हो चुके हैं. इस मामले ने आगामी चुनावी रणनीतियों पर भी असर डालने के संकेत दिए हैं.


