बच्चे ने Teachers Day पर स्पेशल टीचर्स को ऐसे किया विश, सोशल मीडिया पर छाया Video
आज शिक्षक दिवस 2025 पर सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बच्चे ने गूगल, यूट्यूब और चैटजीपीटी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

Teachers Day 2025: आज देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 5 सितंबर को यह खास दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. डॉ राधाकृष्णन का मानना था कि उनके जन्मदिन को शिक्षकों के सम्मान के रूप में मनाया जाना चाहिए. तभी से यह दिन शिक्षकों और शिक्षा को समर्पित किया जाता है.
सोशल मीडिया पर आज इस मौके से जुड़ा एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटे बच्चे ने दुनिया के कुछ सबसे फेमस टीचर्स को अपने अंदाज में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं. खास बात यह है कि उसने असल टीचर्स को नहीं, बल्कि इंटरनेट पर पढ़ाई और जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म्स को बधाई दी है.
Most deserving teachers 💯 pic.twitter.com/uOMGBwWCAi
— Aastha🪽 (@aas_sthaa) September 4, 2025
बच्चे ने किया गूगल-यूट्यूब-ChatGPT को किया विश
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन मोबाइल फोन एक टेबल पर रखे हुए हैं. एक स्क्रीन पर YouTube, दूसरी पर Google और तीसरी पर ChatGPT का लोगो नजर आ रहा है. बच्चा इन तीनों को एक-एक करके शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देता है.
लोगों को वीडियो मजेदार और रियलिस्टिक दोनों लग रहा है. वजह साफ है आज के दौर में बच्चे ही नहीं, बड़े भी पढ़ाई और जानकारी के लिए इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में बच्चे का यह अंदाज लोगों को बिल्कुल सही लगा कि ये भी किसी गुरु से कम नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिस्पॉन्स
यह वीडियो एक्स पर @aas\_sthaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा गया- सबसे योग्य टीचर्स. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पर हंसते हुए रिएक्शन दिया.


