score Card

‘Air India 2948 @ T3 में बम’, टिशू पर लिखी धमकी से मचा हड़कंप

एयर इंडिया फ्लाइट 2954 के क्रू मेंबर को टिशू पेपर पर लिखा एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था, “Air India 2948 @ T3 में बम है.” यह देख तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया. बम स्क्वॉड ने तलाशी ली, लेकिन जांच के बाद इसे अफवाह करार दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2954 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्रू मेंबर को विमान के केबिन में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर बम की धमकी लिखी थी. इस घटना के बाद विमान में बैठे यात्रियों और चालक दल में तनाव फैल गया और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट के एक केबिन क्रू सदस्य ने टिशू पेपर पर हाथ से लिखा एक संदिग्ध संदेश देखा जिसमें लिखा था: "Air India 2948 @ T3 में बम है". हालांकि धमकी फ्लाइट AI-2948 को लेकर दी गई थी, लेकिन यह संदेश AI-2954 की फ्लाइट में मिला, जिससे तुरंत भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को इस बारे में सुबह 4:42 बजे कॉल मिली, जिसके तुरंत बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया.

बम स्क्वॉड ने की सघन जांच, मिला कुछ नहीं

एयरपोर्ट पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने पूरे विमान और टर्मिनल T3 की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. घंटों चली इस जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को ‘हॉक्स कॉल’ यानी झूठी सूचना करार दिया. हालांकि, इस घटना के चलते एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया था.

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी मिली हो. 13 जून 2025 को, थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 को भी ऐसी ही धमकी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. फ्लाइट फुकेट से दिल्ली आ रही थी और उसमें 156 यात्री सवार थे. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत एयरपोर्ट कंटिंजेंसी प्लान (ACP) लागू किया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सघन तलाशी ली गई. वहां भी जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी

लगातार आ रही ऐसी धमकियों ने एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे हाई-प्रोफाइल एयरपोर्ट पर ऐसे संदेश मिलना न केवल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कोई असामाजिक तत्व दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा है कि धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह धमकी झूठी निकली

हालांकि यह धमकी झूठी निकली, लेकिन घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि एयरपोर्ट और फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी और सतर्कता बनाए रखना बेहद ज़रूरी है. जांच एजेंसियां अब इस बात की छानबीन कर रही हैं कि इस अफवाह के पीछे कौन है और उसका मकसद क्या था.

calender
27 June 2025, 09:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag