score Card

बटाला में गैंगवार का कहर: जग्गू भगवानपुरिया की मां और युवक को दिनदहाड़े मारी गोलियां

पंजाब के बटाला के कादियां रोड पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में एक युवक और एक महिला शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पंजाब के बटाला से एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. कादियां रोड पर आज सुबह एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे दो लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस हमले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और एक युवक करनवीर सिंह की मौत हो गई है.

घटना उस वक्त हुई जब हरजीत कौर और करनवीर सिंह स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे हुए थे. तभी कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और बिना चेतावनी दिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. चश्मदीदों के अनुसार, करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं.

अस्पताल में तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें अमृतसर के अस्पताल में रेफर किया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस की जांच शुरू, डीएसपी मौके पर

सूचना मिलने पर बटाला के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीएसपी ने बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद जब वे पहुंचे, तो एक युवक मृत मिला और एक महिला गंभीर रूप से घायल थी. बाद में महिला की भी अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, उन्होंने हरजीत कौर की पहचान को लेकर कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं की लेकिन यह माना जा रहा है कि वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं.

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया

पुलिस ने करनवीर सिंह के पिता, जो खुद पुलिस विभाग में एएसआई हैं, के बयानों के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है—चाहे वह गैंगवार हो, आपसी रंजिश या किसी पुरानी दुश्मनी का बदला.

पूरे इलाके में डर का माहौल

इस दोहरे हत्याकांड से पूरे बटाला क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यह हत्या न सिर्फ स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि गैंगस्टर नेटवर्क की गहराई और उसकी गतिविधियों पर भी चिंता बढ़ा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है.

calender
27 June 2025, 09:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag