भारत-अमेरिका के बीच होने वाली है बहुत बड़ी ट्रेड डील, ट्रंप ने दिए संकेत
भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ी व्यापारिक डील होने वाली है. इसका संकेत खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया है. ट्रंप ने कहा कि आने वाले समय में भारत के साथ एक “बहुत बड़ी” डील होगी, जो दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है.

भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ी व्यापारिक डील की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस ओर स्पष्ट संकेत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद दिए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब कुछ बड़े व्यापारिक समझौते करने जा रहा है और उनमें भारत के साथ डील भी शामिल है. ट्रंप के इस बयान ने दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को लेकर एक नई उम्मीद जगा दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने “बिग ब्यूटीफुल बिल” नामक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “हमने चीन के साथ डील पर साइन कर दिए हैं और अब अगली बड़ी डील भारत के साथ हो सकती है.” ट्रंप ने आगे कहा, “हर कोई अमेरिका के साथ व्यापार समझौते का हिस्सा बनना चाहता है. लेकिन हम सभी के साथ डील नहीं करेंगे. हम कुछ बेहतरीन और बड़ी डील्स करने जा रहे हैं. भारत के लिए दरवाजे खोलने वाले हैं.”
ट्रंप का बड़ा बयान: भारत के लिए दरवाजे खोलेंगे
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय तक चले ट्रेड वॉर के बाद एक समझौता हुआ है. अमेरिका अब भारत के साथ भी आर्थिक संबंधों को और गहरा करने की दिशा में आगे बढ़ता दिख रहा है.
चीन के साथ क्या डील हुई?
ट्रंप ने भले ही चीन के साथ हुई डील की पूरी जानकारी नहीं दी, लेकिन व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह डील चीन से अमेरिका तक रेयर अर्थ मेटल्स (rare earth elements) की शिपमेंट तेज़ करने को लेकर है. अमेरिका इन दुर्लभ धातुओं के लिए काफी हद तक चीन पर निर्भर है और वह अब आपूर्ति को सुरक्षित करना चाहता है.
US-India व्यापार डील की पृष्ठभूमि
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक पहले ही यह कह चुके हैं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा था, “हम बहुत करीब आ गए हैं और जल्द ही एक मजबूत व्यापारिक साझेदारी की घोषणा हो सकती है.”
भारत और अमेरिका दोनों ही देश अब एक-दूसरे के लिए रणनीतिक साझेदार बन चुके हैं, खासकर चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. इस डील के जरिए भारत को अमेरिकी बाजार में ज़्यादा पहुंच मिल सकती है और अमेरिका को भी भारत जैसे बड़े उपभोक्ता देश में अपना व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा.
नई आर्थिक साझेदारी की ओर
ट्रंप के बयान और वाणिज्य अधिकारियों की पुष्टि से यह साफ हो गया है कि भारत-अमेरिका संबंध अब केवल रणनीतिक नहीं, बल्कि व्यापार के स्तर पर भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले हैं. आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच “बहुत बड़ी डील” का ऐलान हो सकता है, जो एशिया के आर्थिक संतुलन को भी प्रभावित करेगी.


