'कांग्रेस देती है पाकिस्तान को ऑक्सीजन', चरणजीत चन्नी ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत, बीजेपी ने सुनाई खरी-खोटी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विशेषकर गांधी परिवार, आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर कभी भी ठोस और राष्ट्रहित में निर्णय नहीं लेते. पात्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस की बयानबाज़ी देशविरोधी ताकतों को बल देती है. यह प्रतिक्रिया हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों की पृष्ठभूमि में सामने आई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, विशेषकर गांधी परिवार, आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर कभी भी स्पष्ट और सख्त रुख नहीं अपनाती. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की बयानबाज़ी देश विरोधी ताकतों को लाभ पहुंचा रही है.
आतंकवाद पर कांग्रेस का रुख हमेशा ढीला रहा है
पात्रा ने आरोप लगाया, "जब-जब देश पर आतंकी हमला होता है, कांग्रेस सवाल उठाने लगती है. कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगती है तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल करती है." उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सेना के मनोबल को कमजोर करते हैं और इससे दुश्मन देशों को बल मिलता है, खासकर पाकिस्तान को.
कांग्रेस देती है पाकिस्तान को ऑक्सीजन
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयानों से ऐसा लगता है जैसे वे पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हों. "लगभग हर दिन कोई न कोई कांग्रेस नेता ऐसा बयान दे देता है जो सीधे-सीधे पाकिस्तान को फायदा पहुंचाता है," उन्होंने कहा. पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस की यह रणनीति योजनाबद्ध है और इसका उद्देश्य केवल भाजपा पर हमला करना नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना भी है.
सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद विवादित प्रेस वार्ता
संबित पात्रा ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भाग लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक रणनीति का हिस्सा थी, जिससे एक ओर खड़गे प्रस्ताव पेश करें और दूसरी ओर चन्नी विवादित बयान देकर माहौल को भटकाएं.
चन्नी का सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "2019 में पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. अगर हुई होती, तो देश को जरूर पता चलता. मैंने हमेशा इस पर सबूत की मांग की है." उन्होंने यह भी कहा कि वे पहलगाम आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सज़ा देने की मांग करते हैं.
भाजपा का पलटवार
पात्रा ने कहा कि ऐसे बयानों से देश के दुश्मनों को बल मिलता है और कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि राजनीति और राष्ट्रहित दो अलग विषय हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है, जो अब और स्पष्ट हो गई है.


