score Card

PR की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर, एंट्री ड्रॉ रिजल्ट जारी, 421 को मिला PR आवेदन का न्योत

कनाडा में स्थायी निवास (Permanent Residency) की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. कनाडा की इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप (IRCC) ने हाल ही में एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नवीनतम परिणाम घोषित किए हैं, जिससे सैकड़ों आवेदकों को कनाडा में बसने का अवसर मिल सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कनाडा में स्थायी निवास (Permanent Residency) की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. कनाडा की इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप (IRCC) ने हाल ही में एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नवीनतम परिणाम घोषित किए हैं, जिससे सैकड़ों आवेदकों को कनाडा में बसने का अवसर मिल सकता है. इस बार प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) के तहत 421 विदेशी नागरिकों को आवेदन का आमंत्रण मिला है.

कनाडा के इस आव्रजन ड्रॉ की खास बात यह रही कि इसमें न्यूनतम कंप्रीहेंसिव रैंकिंग स्कोर (CRS) 421 रहा, यानी जो भी उम्मीदवार इस स्कोर या उससे ऊपर हैं, उन्हें आवेदन का मौका दिया गया है. यह ड्रॉ 28 अप्रैल 2025 को जारी हुआ और खासतौर से भारतीय अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.

पिछली बार की तुलना में संख्या में आई कमी

इससे पहले 14 अप्रैल 2025 को आयोजित एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ में 825 योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रण मिला था, जो इस बार से लगभग दोगुना था. उस दौरान न्यूनतम CRS स्कोर 764 था. इस बार स्कोर में बड़ी गिरावट आई है, जिससे अपेक्षाकृत कम स्कोर वाले उम्मीदवारों को भी मौका मिला है.

क्या है एक्सप्रेस एंट्री और PNP प्रोग्राम?

एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम कनाडा सरकार की एक डिजिटल प्रणाली है, जिसके तहत कुशल श्रमिकों को स्थायी निवास के लिए चुना जाता है. यह आवेदनकर्ताओं की उम्र, शिक्षा, कार्य अनुभव और भाषा दक्षता जैसे कई कारकों के आधार पर CRS स्कोर तय करता है.

वहीं, प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (Provincial Nominee Program) के तहत कनाडा के विभिन्न प्रांतों को यह अधिकार होता है कि वे अपनी आर्थिक और श्रम बाजार आवश्यकताओं के अनुसार उम्मीदवारों को नामांकित करें. इस नामांकन से उम्मीदवारों को अतिरिक्त CRS अंक मिलते हैं, जिससे उनके चयन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

कैसे होता है PNP के तहत चयन?

PNP उम्मीदवारों का चयन प्रांत विशेष की जरूरतों के मुताबिक होता है. इसमें प्रांत में नौकरी की पेशकश, मांग वाले व्यवसाय में अनुभव, प्रांत में पूर्व काम/पढ़ाई का अनुभव या वहां बिजनेस शुरू करने की योजना जैसे मानदंड शामिल होते हैं. चुने गए उम्मीदवारों को कनाडा का स्थायी निवासी बनने का मौका मिलता है, हालांकि वे नागरिक नहीं होते.

क्या है स्थायी निवासी (PR) का दर्जा?

स्थायी निवासी (Permanent Resident) वह व्यक्ति होता है जिसे कनाडा में बसने की अनुमति दी गई है, लेकिन वह वहां का नागरिक नहीं होता. पीआर बनने के बाद व्यक्ति को कई अधिकार मिलते हैं, जैसे– स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, नौकरी करने का अधिकार और कुछ वर्षों के बाद नागरिकता के लिए आवेदन करने का अवसर भी.

भारतीयों के लिए क्यों अहम है यह मौका?

हर साल हजारों भारतीय कनाडा में पढ़ाई, नौकरी या जीवन स्तर सुधारने के लिए जाते हैं. ऐसे में इस बार के एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ में कम CRS स्कोर और सीमित आमंत्रण संख्या भारतीयों के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकती है. जो लोग पहले उच्च स्कोर के कारण चयन से चूक जाते थे, अब उन्हें भी एक नई उम्मीद दिखी है.

calender
03 May 2025, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag