अगर तू मेरी नहीं... शादी से पहले मऊ में युवती पर फेंका तेजाब, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शादी से महज कुछ दिन पहले 25 वर्षीय रीमा (बदला हुआ नाम) पर उसके पूर्व प्रेमी ने तेजाब फेंक दिया. घटना उस वक्त हुई जब वह बैंक से 20,000 रुपये निकालकर घर लौट रही थी.

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी से चंद दिन पहले बैंक से लौट रही 25 वर्षीय युवती पर उसके पूर्व प्रेमी ने तेजाब फेंक दिया. आरोपी का कहना था. "अगर तू मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी." यह दिल दहला देने वाली वारदात तब हुई जब पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था.
पीड़िता रीमा (बदला हुआ नाम) अपने पिता की मौत के बाद खुद ही घर की ज़िम्मेदारियां संभाल रही थी. उसने जैसे-तैसे शादी के लिए 20 हजार रुपये बैंक से निकाले थे और वापस लौट रही थी, तभी हमला हुआ. गंभीर रूप से झुलसी रीमा इस समय आज़मगढ़ के ग्लोबल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर का 60% हिस्सा जल चुका है.
बाइक सवारों ने रोका रास्ता
घटना गुरुवार की है. रीमा जब बैंक से लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोक लिया. उनमें से एक था राम जनम सिंह पटेल, जो पहले रीमा के साथ प्रेम संबंध में था. उसने कहा, 'अगर तू मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी,' और चेहरे, गर्दन, कंधे व ऊपरी शरीर पर तेजाब फेंक दिया.
शादी रोकने के लिए रची थी खौफनाक साजिश
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राम जनम सिंह पटेल ने कबूल किया कि वह रीमा की शादी किसी और से तय हो जाने से नाराज़ था. उसने योजना बनाई कि उसके शरीर पर हल्का एसिड अटैक कर शादी रुकवाएगा और फिर खुद उससे शादी करेगा. लेकिन हमले से युवती गंभीर रूप से झुलस गई.
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घटना के तुरंत बाद स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को आज़मगढ़ स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उसके चेहरे, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर 60 फीसदी जलन है और हालत नाजुक बनी हुई है.
आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद
पुलिस ने मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
शाहजहांपुर में भी हुई थी एसिड अटैक की घटना
बता दें कि हाल ही में यूपी के शाहजहांपुर में भी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेज़ाब फेंक दिया था. उसे पत्नी के अवैध संबंधों पर शक था. इस तरह की घटनाएं लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.