score Card

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बांग्लादेश दौरा अधर में, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

भारत को अगस्त में बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. लेकिन बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल फजलुर रहमान ने हाल ही में फेसबुक पर एक भड़काऊ बयान दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई है. माना जा रहा है कि भारत का ये दौरा रद्द हो सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव और अधिक बढ़ गया है. अब इस तनाव की आंच बांग्लादेश तक पहुँच गई है, जिससे भारत का अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा भी प्रभावित हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे पर पुनर्विचार कर रही है.

फजलुर रहमान का भड़काऊ बयान

बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल ए.एल.एम. फजलुर रहमान ने हाल ही में फेसबुक पर एक भड़काऊ बयान दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करता है तो बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस उद्देश्य के लिए चीन के साथ सैन्य सहयोग की चर्चा शुरू करनी चाहिए. इस बयान ने दोनों देशों के बीच स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है.

बीसीबी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. यह भारत का बांग्लादेश में 2014 के बाद पहला प्रमुख व्हाइट-बॉल दौरा होगा और पहली द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला भी होगी. मैच मीरपुर और चटगांव में खेले जाने थे, जिसमें भारत की टीम 13 अगस्त को ढाका पहुंचने वाली थी.

एशिया कप की तैयारी

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस दौरे को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. हालात को देखते हुए यह संभव है कि भारत दौरा रद्द कर दे या स्थगित करे. यह सीरीज एशिया कप की तैयारी का अहम हिस्सा मानी जा रही थी. अब देखना यह होगा कि कूटनीतिक और सुरक्षा कारणों से भारत क्या रुख अपनाता है.

calender
03 May 2025, 03:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag