'जैश से फंडिंग, लश्कर से प्लान, हिज्बुल से एग्ज़िक्यूशन', शाह ने खोली पाकिस्तान की पोल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के अलंकरण समारोह में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया गया. उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि जैश, लश्कर और हिज्बुल जैसे आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अलंकरण समारोह के मौके पर भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की जमकर सराहना की. उन्होंने विशेष तौर पर हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और पूरी दुनिया के सामने अपने पराक्रम का परिचय दिया है.
गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, महिलाओं के सामने धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ संकल्प लिया कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. इसी के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जो सुरक्षा बलों की मारक क्षमता, खुफिया जानकारी की सटीकता और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया.
BSF और सेना ने पेश की मिसाल
अमित शाह ने कहा, "BSF और सेना ने मिलकर आतंकवाद, नक्सलवाद और उत्तर-पूर्व में अशांति के खिलाफ उल्लेखनीय काम किया है. ऑपरेशन सिंदूर इसका बेहतरीन उदाहरण है. हमारी सेना ने 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान की ज़मीन पर दुश्मनों के अड्डों को तबाह किया और दुश्मन को करारा संदेश दिया."
2014 के बाद बदली भारत की रणनीति
उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के बाद भारत की रक्षा नीति में बड़ा बदलाव आया. पहले की सरकारें सिर्फ रक्षा की नीति अपनाती थीं, लेकिन अब भारत हमला झेलने के बजाय जवाब देना जानता है. "उरी और पुलवामा हमलों के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया. अब पहलगाम हमले का भी हमने उसी सटीकता और ताकत से जवाब दिया."
"पाक एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकता"
अमित शाह ने बीएसएफ के पराक्रम की तारीफ करते हुए कहा, "जब युद्ध की घोषणा नहीं हुई थी, तब भी हमारे जवानों ने सीमा पर दुश्मन की गोली का जवाब गोले से दिया. बीएसएफ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक वह मौजूद हैं, पाकिस्तान एक इंच भी भारतीय ज़मीन नहीं ले सकता."
दुनिया कर रही है सेना की तारीफ
गृहमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, साहस और सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा अब वैश्विक स्तर पर हो रही है. भारत की सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि आतंक के खिलाफ भारत अब सिर्फ सहने वाला देश नहीं रहा, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन गया है.


