SBI Clerk Result 2025: क्या आज जारी होगा SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट? जानें कैसे और कहां देखें अपना स्कोर
SBI Clerk Result 2025 के आज, 23 मई को जारी होने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने SBI जूनियर असोसिएट मेन्स परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं.

SBI Clerk Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आज, 23 मई 2025 को SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
एसबीआई जूनियर असोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के तहत आयोजित मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर के आधार पर चयन सूची (Merit List) और राज्यवार संभावित कट-ऑफ का इंतजार है, जो रिजल्ट के साथ ही जारी की जा सकती है.
ऐसे डाउनलोड करें SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट
-
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
-
होमपेज पर दिए गए Current Openings सेक्शन पर क्लिक करें.
-
लिंक तलाशें: Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) - Advt No: CRPD/CR/2023-24/27
-
क्लिक करें उस नोटिफिकेशन पर जो कहता है – Phase 2 Result for SBI Junior Associate for Exam Held on April 10 & 12, 2025
-
एक पीडीएफ फॉर्मेट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट दिखाई देगी.
-
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करके रखें.
राज्यवार संभावित कट-ऑफ
परीक्षा के कठिनाई स्तर और हालिया विश्लेषण के आधार पर कुछ राज्यों के लिए सामान्य वर्ग (Unreserved Category) की संभावित कट-ऑफ निम्नलिखित हो सकती है:
-
आंध्र प्रदेश – 88
-
दिल्ली – 89
-
कर्नाटक – 86
-
केरल – 87
-
महाराष्ट्र – 79
-
राजस्थान – 86
-
उत्तर प्रदेश – 83
-
पश्चिम बंगाल – 80
-
तमिलनाडु – 86
-
गुजरात – 78
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के तहत भाषा प्रवीणता परीक्षण (Language Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट को पास करने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 13,735 पदों पर जूनियर असोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की नियुक्ति करना है. चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और भाषा परीक्षण में प्रदर्शन को देखा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


