score Card

जहां चाहे, जैसे चाहे... LG का नया Wifi कन्वर्टिबल रेफ्रीजिरेटर देगा आपको फुल कंट्रोल; जानें खास फीचर्स

एलजी ने 'Wi-Fi कन्वर्टिबल' रेफ्रीजिरेटर लॉन्च किया है, जिसे Wi-Fi और LG ThinQ ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Technology news: आज के तकनीकी युग में, घरेलू उपकरण भी अब स्मार्ट और हाईटेक होते जा रहे हैं. एलजी ने हाल ही में एक ऐसा रेफ्रीजिरेटर लॉन्च किया है जिसे Wi-Fi के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इस नए रेफ्रीजिरेटर का नाम 'Wi-Fi कन्वर्टिबल' रखा गया है और ये एलजी के ThinQ मोबाइल ऐप के जरिए कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है.

रेफ्रीजिरेटर में जो सबसे महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, वो है इसका कन्वर्टिबल फ्रीजर कम्पार्टमेंट. इसमें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रीजर और फ्रिज मोड के बीच स्विच कर सकते हैं. ये फीचर विशेष रूप से तब काम आता है जब आपको घर में किसी बड़े आयोजन या पार्टी के लिए अतिरिक्त फ्रिज स्पेस की आवश्यकता हो.

Wi-Fi से कंट्रोल करने की सुविधा

इस नए रेफ्रीजिरेटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे Wi-Fi के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है. एलजी का ThinQ ऐप आपको अपने रेफ्रीजिरेटर को किसी भी जगह से कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है. चाहे आप घर पर हों या बाहर, आप आसानी से तापमान को एडजस्ट कर सकते हैं और फ्रीजर मोड को बदल सकते हैं. एलजी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आपको रेफ्रीजिरेटर का दरवाजा खोलने की भी जरूरत नहीं है. 

कन्वर्टिबल फ्रीजर कम्पार्टमेंट

एलजी के इस कन्वर्टिबल रेफ्रीजिरेटर में यूजर को एक कन्वर्टिबल फ्रीजर कम्पार्टमेंट मिलता है. इस सुविधा के तहत, जब भी आपको ज्यादा फ्रीजर स्पेस की जरूरत हो, तो आप पूरे फ्रिज को फ्रीजर में बदल सकते हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो अक्सर पार्टीज या बड़े इवेंट्स की मेजबानी करते हैं और उन्हें ज्यादा जगह की आवश्यकता होती है.

स्मार्ट अलर्ट और कस्टमाइजेबल स्टोरेज

एलजी रेफ्रीजिरेटर में स्मार्ट अलर्ट का भी फीचर है. ये अलर्ट आपको तब देता है जब फ्रिज का दरवाजा गलती से खुला रह जाता है. इसके अलावा, ये आपको कस्टमाइजेबल स्टोरेज की सुविधा भी देता है. आप मौसमी जरूरतों के हिसाब से अपने फ्रिज और फ्रीजर की व्यवस्था को बदल सकते हैं.

LG ThinQ ऐप के जरिए आसान नियंत्रण

LG ThinQ ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. एक बार जब आपका रेफ्रीजिरेटर Wi-Fi से कनेक्ट हो जाए, तो ऐप पर आपको हर कम्पार्टमेंट के लिए रीयल-टाइम तापमान सेटिंग दिखाई देती है. ऐप में कनेक्टेड डिवाइस की लिस्ट से आप अपने रेफ्रीजिरेटर को सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर फ्रीजर सेक्शन में कन्वर्ट ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं. इसके बाद, आपका रेफ्रीजिरेटर धीरे-धीरे तापमान को एडजस्ट करना शुरू कर देगा.

calender
23 May 2025, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag