score Card

‘नींद नहीं आ रही, भूख नहीं लग रही…’ राधिका यादव मर्डर केस में लव जिहाद की चर्चाओं पर ईनाम उल हक ने तोड़ी चुप्पी

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में वीडियो डायरेक्टर ईनाम उल हक ने सफाई दी है कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो में काम करने की वजह से उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां एक ओर राधिका के पिता दीपक यादव ने हत्या की बात स्वीकारी है, वहीं दूसरी ओर इस घटना से जुड़े नामों पर भी बहस शुरू हो गई है. राधिका के साथ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके ईनाम उल हक ने सोशल मीडिया पर लंबा वीडियो जारी कर सफाई दी है कि उनका इस पूरे मामले से कोई संबंध नहीं है.

करीब 50 मिनट के इस वीडियो में ईनाम उल हक ने राधिका से अपनी मुलाकात, कामकाजी संबंध और आरोपों के बाद उन्हें हो रही मानसिक परेशानी को विस्तार से साझा किया. उन्होंने कहा कि केवल एक म्यूजिक वीडियो में काम करने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है.

मुझे नींद नहीं आ रही: ईनाम उल हक

ईनाम उल हक ने कहा कि हत्या के बाद लग रहे आरोपों की वजह से मैं मानसिक रूप से टूट गया हूं. मुझे नींद नहीं आ रही, भूख नहीं लग रही. इसलिए मैंने खुद आकर अपनी बात रखना जरूरी समझा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कमेंट्स में धर्म के नाम पर भड़काऊ बातें कर रहे हैं और राधिका की हत्या को सही ठहरा रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि अच्छा हुआ जो मार दिया, हमें गर्व है उसके बाप पर... ये सब पढ़कर मैं अंदर से हिल गया हूं.

'राधिका से सिर्फ दो बार मिला था'

ईनाम उल हक ने बताया कि वो राधिका से पहली बार ढाई साल पहले टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान दिल्ली में मिले थे. वहां उनकी टीम के एक सदस्य ने राधिका के कैमरा लुक की तारीफ की और शूट में शामिल किया. राधिका ने खुद एक्टिंग में रुचि दिखाई थी, जिसके बाद म्यूजिक वीडियो 'कारवां' में उन्हें मौका मिला. आगे बताया कि पहली बार दिल्ली में मिला था, दूसरी बार नोएडा में म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान. पूरा शूट 5-6 घंटे का था और वो अपनी मां के साथ आई थी. ये कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था, सिर्फ ट्रैवल खर्च दिया गया था.

'धर्म की लड़ाई क्यों बनाई जा रही है?'

ईनाम उल हक ने वीडियो में भावुक होते हुए कहा कि हर धर्म में अच्छे-बुरे लोग होते हैं, इसे धर्म की लड़ाई क्यों बनाया जा रहा है? मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने सिर्फ एक गाना शूट किया था, बस इतनी ही बात है. ईनाम ने ये भी बताया कि तीन महीने पहले राधिका ने एक ज्वेलरी शूट के लिए पैसे की बात की थी और अपने एक दोस्त का नाम सुझाया था, लेकिन वो डील फाइनल नहीं हो सकी. इसके बाद कोई संवाद नहीं हुआ. ईनाम ने स्पष्ट किया कि मुझे उसके परिवार के बारे में कुछ नहीं पता था. गाने का फुटेज वायरल हुआ, इसलिए मेरा नाम इस केस में घसीटा जा रहा है. 

क्या हुआ था 10 जुलाई को?

10 जुलाई 2024 को गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज 2 में राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की पूछताछ में पिता दीपक यादव ने बताया कि लोग उसे ताना देते थे कि वो बेटी की कमाई खा रहा है. इसके साथ ही वो रील्स बनाने से भी नाराज था. राधिका को चार गोलियां मारी गई थीं और दीपक यादव को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

calender
15 July 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag