'मैं भगवान नारायण का पुत्र हूं, सत्य का पता लगाने जा रहा हूं...', चिट्ठी लिखकर लड़का हो गया गायब, माता-पिता परेशान

बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा का 17 साल का मोहित ऋषि नाम का लड़का 16 जनवरी को घर छोड़कर चला गया. लड़के ने एक पत्र में लिखा है कि, "मैं सत्य का पता लगाने जा रहा हूं." लड़के के माता-पिता ने कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक 18 वर्षीय युवक ने खुद को भगवान का बेटा बताते हुए, असत्य की दुनिया में सत्य की तलाश करने की बात लिखकर घर छोड़ दिया. यह मामला विद्यारण्यपुरा इलाके का है और हर किसी को हैरान कर रहा है. मोहित पुरोहित जो कि खुद को मोहित ऋषि बताता है, बी.कॉम का छात्र है, 16 जनवरी की सुबह 4 बजे अचानक घर से निकल गया. उसके परिवार ने जब उनका मोबाइल फोन कॉल करने की कोशिश की, तो पाया कि फोन घर पर ही उनकी नोटबुक के अंदर रखा हुआ था. नोटबुक में मिले पत्र ने परिवार को हिलाकर रख दिया.

पत्र में लिखी ये बात

मोहित ने घर छोड़ने से पहले पत्र में लिखा, “इस स्वार्थी दुनिया में, भगवान ने मुझे लोगों की भलाई के लिए चुना है. मैं असत्य की दुनिया में सत्य खोजने के लिए सत्य की दुनिया में जा रहा हूं. मैं भगवान नारायण का पुत्र हूं, मुझे ढूंढने का प्रयास न करें. ईश्वर ने मुझे संसार के लोगों के कल्याण के लिए चुना है. वह इस शाही जिंदगी को छोड़कर सच्चाई की दुनिया में जा रहा है.” मोहित के माता पिता ने बताया कि उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया है.

जानकारी देने का किया अनुरोध

मोहित के पिता अर्जुन कुमार ने कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मोहित की तलाश शुरू कर दी है. माता-पिता ने मोहित की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उनसे जानकारी देने का अनुरोध किया है.

पुलिस का मानना है कि मोहित प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले की ओर जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक उनकी सही लोकेशन का पता नहीं चल सका है. मोहित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं और लोगों से जानकारी देने की अपील की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उनकी तलाश में जुटी है. मोहित के माता-पिता उनकी सलामती को लेकर परेशान हैं. उन्होंने जनता और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार को उम्मीद है कि मोहित जल्द सुरक्षित वापस लौट आएंगे.

फरीदाबाद से भी सामने आया था ऐसा ही मामला

कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले से ऐसा मामला सामने आया था. जिले के जीवन नगर गोच्छी इलाके में मां के क्रिकेट खेलने से मना करने पर बेटा घर छोड़कर भाग गया. लापता लड़का कक्षा 7 का छात्र आर्यन है. पिता की शिकायत पर थाना संजय कॉलोनी पुलिस ने लापता की तलाश शुरू की थी.

calender
25 January 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो