score Card

MS धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद अब एक और पूर्व कप्तान पर बनने जा रही है बायोपिक, खुलेंगे कई बड़े राज

रतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. 'दादा' की कहानी को बॉलीवुड में उतारने की तैयारी चल रही है. फिल्म में सौरव गांगुली की भूमिका निभाने के लिए राजकुमार राव का नाम सामने आ रहा है. आइए जानते हैं वो 5 घटनाएं, जो इस बायोपिक को और भी खास बना सकती हैं

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'प्रिंस ऑफ कोलकाता', जिन्हें क्रिकेट जगत से लेकर दुनिया में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली पर एक बायोपिक बनने जा रही है. महेंद्र सिंध धोनी (MSD) और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक के बाद अब गांगुली की कहानी भी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. जानकारी के अनुसार, यह फिल्म बड़े बजट में बनेगी और इसे एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाने की बात चल रही है.

फिल्म में सौरव गांगुली की भूमिका निभाने के लिए राजकुमार राव का नाम सामने आ रहा है. पहले रणबीर कपूर और फिर आयुष्मान खुराना के गांगुली की भूमिका निभाने की चर्चा थी. हालांकि, अभी स्क्रिप्ट और रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है. इस फिल्म में गांगुली की जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से दिखाए जाएंगे. आइए जानते हैं वो 5 घटनाएं, जो इस बायोपिक को और भी खास बना सकती हैं:

लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट लहराना

नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 फाइनल में भारत ने 326 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड को हराया और ऐतिहासिक जीत हासिल की. ​​इसके बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी जर्सी उतारकर लहराई.उनके इस सेलिब्रेशन ने इंग्लैंड को नया जख्म दे दिया और इसके बाद यह क्रिकेट का सबसे फेमस सेलिब्रेशन बन गया. अभी भी इस पल की कई मौकों पर चर्चा होती है.

नगमा के साथ अफेयर की अफवाहें

वर्ल्ड कप 1999 के दौरान एक्ट्रेस नगमा और सौरव गांगुली के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं. हालांकि गांगुली ने हमेशा इससे इनकार किया, लेकिन बाद में नगमा ने इस रिश्ते की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने देश के हित में इसे खत्म कर दिया है.

ग्रैग चैपल विवाद

2005 में गांगुली और कोच ग्रैग चैपल के बीच विवाद ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. चैपल ने बीसीसीआई को एक ईमेल लिखकर सौरव गांगुली को कप्तानी के लिए "शारीरिक और मानसिक रूप से" अयोग्य बताया था. यह विवाद मीडिया में लीक हो गया और खूब सुर्खियां बटोरीं.

रवि शास्त्री के साथ मतभेद

2016 में भारतीय टीम के कोच के चयन के दौरान रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच विवाद हुआ था. शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू दिया था. सौरव गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण कोच के चयन के लिए बनी समिति के सदस्य थे. गांगुली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद शास्त्री और गांगुली के बीच काफी बयानबाजी हुई थी. इस विवाद ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

राहुल द्रविड़ के साथ मतभेद

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की दोस्ती क्रिकेट जगत में काफी मशहूर थी. लेकिन जब ग्रैग चैपल टीम के कोच बने, तो दोनों के बीच मतभेद होने लगे. गांगुली को चैपल की मनमानी पसंद नहीं आई और उन्होंने द्रविड़ से नाराजगी जताई कि वह कप्तान होकर भी कुछ नहीं कह रहे. इसी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गईं.

calender
25 January 2025, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag