score Card

Video: -30 डिग्री में भी 160 की स्पीड से भरेगी रफ्तार... जब दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरी वंदे भारत, कैसा था नजारा?

जम्मू कश्मीर के लोगों का लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन के लिए इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. वंदे भारत ट्रेन का कश्मीर घाटी में सफलापूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया गया है. ये ट्रेन भीषण सर्दी में भी 160 किलोमीटर की रफ्तार से पहाड़ों के बीच दौड़ती दिखाई देगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ. वंदे भारत ट्रेन रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से गुजरी. जब ट्रेन यहां से गुजरी तब कैसा नजारा था. इसका वीडियो भी सामने आया है.चेनाब पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर स्थित है. पिछले हफ्ते उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) के पर इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था.

ये ट्रायल रन कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर किया गया था. इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी को बनाने के लिए बहुत सारी रेवले लाइन बिछाई जा रही है. ऐसे में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड के लिए सफलता की बात है.

कश्मीर घाटी के लिए खास वंदे भारत ट्रेन

इस वंदे भारत ट्रेन को ‘कश्मीर स्पेशल’ बनाया गया है. रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन को बनाने से पहले कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखा गया है. ये वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए काफी किफायती और उनके सफर को आसान भी बनाएगी.

वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब कटरा से बनिहाल की दूरी को 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. गणतंत्र दिवस के दिन कश्मीर घाटी को ये तोहफा दिया जाएगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले कश्मीर के जन्नत का नजारा देख सकेंगे. ऊंचे पहाड़ों के बीच से ये ट्रेन 160 की स्पीड से गुजरेगी. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रूट पर ये रेलसेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

-30 डिग्री में भी भरेगी फर्राटा

कश्मीर घाटी में ये ट्रेन -30 डिग्री तापमान में भी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी. इस ट्रेन के फर्राटेदार दौड़ने के लिए इसमें हवाई जहाज के भी कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है. खास तरीके से डिजाइन की गई इस ट्रेन के शीशे पर कभी भी बर्फ नहीं जमेगी, जिससे विजिबिलिटी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.

दिल्ली से कटरा जाने में कितना लगता है समय?

नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और कटरा के बीच 655 किमी की दूरी 8 घंटे और 5 मिनट में तय करती है. यह ट्रेन अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी और जम्मू तवी में रुकती है. इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा विकसित किया गया था और 3 अक्टूबर, 2019 को इसका उद्घाटन किया गया था.

बेहतर कनेक्टिविटी पर हो रहा काम

रेलवे की ओर से भारत के विभिन्न क्षेत्रों को कश्मीर घाटी से जोड़ने के लिए बीते लंबे समय से कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है. ऐसे में दिसंबर 2024 में ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली से श्रीनगर को सीधा जोड़ने वाली रेल लाइन जनवरी में शुरू हो सकती है. इस रूट पर वंदे भारत जैसी ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी थी. वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी. 

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेनें अपनी स्पीड और सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं. इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का बेहतर ध्यान रखा जाता है. इसकी स्पीड इतनी तेज होती है कि यह यात्रियों को उनकी मंजिल पर जल्द पहुंचा देती है. दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों को खूब भा रही हैं. 
 

calender
25 January 2025, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag