बांग्लादेश में ISI एजेंट भेजने लगा है पाकिस्तान, भारत ने दी सख्त चेतावनी, कहा- जरूरत पड़ने पर...
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पिछले एक हफ्ते में दो बार बातचीत की जा चुकी है. विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी एजेंसी ISI ने अपने चार शीर्ष सदस्यों को गोपनीय तरीके से ढाका में भेजा है. भारत अपने पड़ोस में होने वाली सारी गतिविधियों पर नजर रख रहा है.

बांग्लादेश की नई सरकार का पाकिस्तान के प्रति पहले की तमाम सरकारों से बिल्कुल ही अलग दिख रहा है. यही वजह है कि दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक दूसरे के साथ बैठक कर अपने संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले बांग्लादेश की सेना के वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान के रावलपिंडी गए थे. हाल ही में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI ने गोपनीय तरीके से अपने चार शीर्ष सदस्यों को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भेजा है. इस पर भारत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जा सकती है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम देश और क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं." खासकर, भारत की नजर उन घटनाओं पर जरूर रहती है जो उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालती हैं. विदेश मंत्रालय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जा सकती है.
यह प्रतिक्रिया मेजर जनरल शाहिद आमिर अफसर के नेतृत्व में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक हाई-प्रोफाइल डेलिगेशन की शुक्रवार को बांग्लादेश की तीन दिवसीय दौरे के बाद आई हैं. यह दौरा बांग्लादेशी सैन्य प्रतिनिधिमंडल के रावलपिंडी दौरे और सेना, वायु सेना, नौसेना प्रमुखों से मुलाकात के कुछ समय बाद किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तेजी से बढ़ते सैन्य संबंधों पर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि हम देश और क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं, साथ ही हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं और सरकार उचित कदम उठाएगी.
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान प्रेम
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी सैन्य प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का दौरा करने और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिलने के लिए गए हुए थे. एक हफ्ते से कम समय बीतने के रावलपिंडी ने आईएसआई के जनरल सहित चार वरिष्ठ अधिकारियों को ढाका भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेजर जनरल शाहिद आमिर अफ़सर, जो आईएसआई में विश्लेषण के महानिदेशक हैं और बीजिंग में पाकिस्तान के रक्षा अताशे के रूप में काम कर चुके हैं.
पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय वाले शहर रावलपिंडी का दौरा करने वाले छह सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश सशस्त्र बल प्रभाग के प्रधान कर्मचारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने किया. कथित तौर पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उनसे काफी लंबी बातचीत की. इतना ही नहीं बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल 13 जनवरी से 18 जनवरी तक पाकिस्तान में ही रहा.


