score Card

पति बना हैवान: दांतों से काट लिया पत्नी का होंठ, 16 टांके आए...सास-देवर ने भी की मारपीट, बोल न सकी तो लिखकर बताई आपबीती

मथुरा जिले में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके पति ने क्रूर व्यवहार किया. पति ने दांतों से पत्नी के होंठ काट दिए, जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे 16 टांके लगे. पीड़िता ने पति, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां के एक गांव में शुक्रवार को पत्नी और पति के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के होंठ को चबा लिया. महिला को अस्पताल ले जाया गया. उसके होंठों में 16 टांके लगाने पड़े.पुलिस ने बताया कि पीड़िता बिल्कुल बोल नहीं पा रही है.  महिला पुलिस को आपबीती नहीं बता सकी, इसलिए उसने पूरी घटना कागज पर लिखकर बताई. उसने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

मगोर्रा के एसएचओ मोहित तोमर ने बताया कि नगला भुचन की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम जब वह घर पर काम कर रही थी, तभी उसका पति विष्णु घर आया और बिना किसी वजह के झगड़ा करने लगा. जब उसने उसे शांत होने के लिए कहा तो उसने मारपीट करना शुरू कर दिया.

सास और देवर भी करते हैं मारपीट

मोहित तोमर के मुताबिक, महिला ने जब अपने पति से शांत रहने के लिए कहा इसी बीच उसने अचानक उसके दोनों होंठों को अपने दांतों से काट लिया, जिससे खून बहने लगा. ऐसे में घर पर मौजूद उसकी बहन जब बीच-बचाव कराने आई तो उससे भी मारपीट की गई. महिला का आरोप है कि जब उसने पति की करतूत की शिकायत सास व देवर से की तो उन्होंने भी उल्टा उसी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

होठों पर आए हैं 16 टांके

पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने पर उसके पिता उसे थाने ले गए और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक उसके होठों पर 16 टांके आए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पति-पत्नी में घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना के बाद से ही देवर व सास घर से गायब हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

calender
25 January 2025, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag