'मैं राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी...', पुलिस के सामने सबूत देख टूट गई सोनम, रोते हुए कबूला गुनाह

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है, जहां शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ में पत्नी सोनम रघुवंशी ने रोते हुए अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है. शिलॉन्ग में चल रही पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी आखिरकार टूट गई और उसने स्वीकार कर लिया कि उसी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सोनम फूट-फूटकर रोने लगी और अपना गुनाह कबूल कर लिया. ये कबूलनामा तब हुआ जब पुलिस ने सोनम का सामना राज कुशवाहा से कराया. दोनों के आमने-सामने आने पर पूछताछ का रुख और भी सख्त हो गया, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं.

पूछताछ में रो पड़ी सोनम

शिलॉन्ग पुलिस ने आज सोनम रघुवंशी से जब सख्ती से पूछताछ की, तो पहले उसने गोलमोल जवाब दिए. लेकिन जब पुलिस ने सबूत सामने रखे, तो वो मानसिक दबाव नहीं झेल सकी और रोते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सोनम काफी भावुक हो गई और बार-बार राजा का नाम लेकर सिसकती रही.

राज कुशवाहा से आमना-सामना

शिलॉन्ग पुलिस ने पूछताछ के एक अहम हिस्से के दौरान सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना भी कराया. यही वो क्षण था, जब सोनम पूरी तरह टूट गई और उसने राजा की हत्या की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली. सूत्रों के मुताबिक, राज कुशवाहा इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

क्राइम सीन का किया जाएगा रिक्रिएशन

मेघालय पुलिस अब इस केस को अंतिम पड़ाव की ओर ले जाने की तैयारी में है. पूछताछ के बाद क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया जाएगा, ताकि हत्या के पूरे घटनाक्रम को दोबारा समझा जा सके.

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जांच अभी जारी है, लेकिन हमारे पास सोनम रघुवंशी की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत हैं. पूछताछ के बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी.

सोनम के भाई ने तोड़ा रिश्ता

इस हत्याकांड के बाद परिवार में भूचाल आ गया है. सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी आज राजा के घर पहुंचे और राजा की मां और भाई से लिपटकर खूब रोए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद ने कहा कि हमारे परिवार ने सोनम से रिश्ता तोड़ दिया है. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. हम राजा के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो सबूत अभी तक सामने आए हैं, उनसे 100% साबित होता है कि राजा की हत्या मेरी बहन सोनम ने ही करवाई है.

calender
11 June 2025, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag