'मेरे पति के सिर में गोली लगी...',पहलगाम आतंकी हमले में महिला ने सुनाई आपबीती
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब आतंकियों ने बैसारन घाटी में घूमने आए पर्यटकों पर अचानक गोलियां चला दी. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं और इलाके में दहशत का माहौल है. पहलगाम, जिसे अक्सर 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' कहा जाता है, यहां इस तरह की हिंसा से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है.
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और बचाव कार्य शुरू कर दिया. बैसारन वैली एक कठिन और दुर्गम इलाका है, जहां केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है, जिससे राहत कार्यो में ज्यादा कठिनाई आई. स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों ने मिलकर घायलों को नीचे लाने का काम किया, वहीं गंभीर रूप से घायल पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया.
हमले में घायल हुए कई पर्यटक
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं. एक महिला पीड़िता ने फोन पर बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी है और 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटनास्थल से जो जानकारी सामने आई है, उससे हमले की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
घोड़ों और हेलिकॉप्टर से चला बचाव अभियान
इलाका दुर्गम होने के कारण स्थानीय लोगों ने घायलों को अपने घोड़ों पर लादकर नीचे पहुंचाया. इसके अलावा, प्रशासन ने तुरंत एक हेलिकॉप्टर को सेवा में लगाया ताकि गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल तक तेजी से पहुंचाया जा सके. पहलगाम के अस्पताल में अब तक 12 घायलों को भर्ती किया गया है और डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर है.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. वहीं, बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने इसे पाकिस्तानी आतंकियों की साजिश करार देते हुए कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा.
बैसारन वैली की खूबसूरती को दागदार करता आतंक
बैसारन घाटी, जो अपनी नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है, आज गोलियों की गूंज से कांप उठी. पर्यटकों के लिए स्वर्ग मानी जाने वाली ये जगह अब सुरक्षा की दृष्टि से एक चुनौती बन गई है. अधिकारियों के अनुसार, पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों की तलाश के लिए स्पेशल फोर्सेस को लगाया गया है. इस हमले ने एक बार फिर कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


