'12 जून- टाटा समूह का सबसे काला दिन', एयर इंडिया विमान हादसे पर बोले एन. चंद्रशेखरन
एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के क्रैश में 265 लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया. टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस दिन को कंपनी के इतिहास का सबसे अंधकारमय दिन बताते हुए जांच में पूर्ण पारदर्शिता का आश्वासन दिया.

एयर इंडिया फ्लाइट AI171 में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अहमदाबाद से लंदन जा रही इस उड़ान के क्रैश में 265 लोगों की जान चली गई, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. इस हादसे के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कर्मचारियों को एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने 12 जून को टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन बताया.
एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात करते हुए एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की एक साथ मौत समझ से परे है और समूह इस त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहा है.
'हम गहरे शोक में हैं'– एन. चंद्रशेखरन
एन. चंद्रशेखरन ने अपने पत्र में लिखा- जो कुछ भी कल हुआ वो अकल्पनीय है और हम गहरे शोक में हैं. किसी एक जान का जाना भी एक त्रासदी होती है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत को समझना बेहद कठिन है. ये टाटा समूह के इतिहास का सबसे अंधकारमय दिन है. उन्होंने ये भी बताया कि बीते 24 घंटों में भारत, यूके और अमेरिका से जांच एजेंसियों की टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं, जो इस दुखद हादसे की वजहों की गहन जांच कर रही हैं.
'जांच में पूरा सहयोग और पारदर्शिता बरती जाएगी'
टाटा ग्रुप ने स्पष्ट किया है कि वो हादसे की जांच में हर संभव सहयोग करेगा और तथ्य सामने आने के बाद पूरी पारदर्शिता से जानकारी साझा की जाएगी. एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि जैसे ही हमें पुख्ता तथ्य मिलेंगे, हम इस त्रासदी के बारे में पारदर्शिता से सब कुछ साझा करेंगे. जब हमने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था, तब हमारी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना थी. इसमें कोई समझौता नहीं किया गया.
कैसे क्रैश हुआ विमान?
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 उड़ान भरते ही कुछ मिनटों बाद तकनीकी परेशानी का शिकार हो गई. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान मेघाणी नगर क्षेत्र में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल से टकरा गया, जिससे विमान में भीषण आग लग गई और वो जलकर खाक हो गया. चश्मदीदों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ देखा गया कि विमान टेकऑफ के दौरान ऊंचाई नहीं पकड़ पा रहा था और लहराते हुए नीचे गिरता गया. टक्कर के बाद आसमान में आग का बड़ा गोला बन गया.


