score Card

'सावरकर और गोडसे के बीच था खून का रिश्ता', मानहानि मामले में दायर हलफनामे में राहुल गांधी का दावा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुणे की अदालत में हलफनामा दायर कर दावा किया कि विनायक सावरकर, गांधी हत्यारे नाथूराम गोडसे के रिश्तेदार थे, जिससे विवाद गहराया. उन्होंने सत्यकी सावरकर पर अपने मातृवंश को छिपाने का आरोप लगाया, जो गोडसे परिवार से संबंध जोड़ता है. सत्यकी ने राहुल पर मानहानि का मुकदमा कर आरोपों को झूठा व दुर्भावनापूर्ण बताया. राहुल ने दावा किया कि सावरकर और गोडसे के बीच खून का रिश्ता है, जिसे सत्यकी ने अदालत से छिपाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक नए विवाद को जन्म देते हुए यह दावा किया है कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के रिश्तेदार थे. यह बयान उन्होंने पुणे की एक अदालत में अपने हलफनामे के माध्यम से दिया है, जिसके बाद सावरकर के वंशज सत्यकी सावरकर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है.

मातृवंश पर आधारित आरोप

राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि सत्यकी सावरकर ने अदालत को गुमराह करते हुए केवल अपने पितृ पक्ष की वंशावली प्रस्तुत की, जबकि उन्होंने अपने मातृवंश को छिपा लिया, जो उन्हें सीधे गोडसे परिवार से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि सत्यकी सावरकर की मां, हिमानी अशोक सावरकर, गोपाल गोडसे की बेटी थीं. गोपाल गोडसे, नाथूराम गोडसे के छोटे भाई थे. हिमानी की शादी अशोक सावरकर से हुई थी, जो विनायक सावरकर के भतीजे हैं.

गांधी हत्या मामले का संदर्भ

राहुल गांधी के हलफनामे में यह भी कहा गया है कि विनायक सावरकर गांधी हत्या कांड में सह-आरोपी थे, हालांकि उन्हें बाद में अदालत से बरी कर दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि गोडसे को गांधी की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया और 1949 में उन्हें फांसी दी गई थी.

‘साफ हाथों’ से न्याय की बात

हलफनामे में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कानून का सिद्धांत है कि जो व्यक्ति अदालत से राहत चाहता है, वह ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आए. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता सत्यकी ने तथ्यों को जानबूझकर दबाया है, जो न्यायिक प्रक्रिया के साथ धोखा माना जाता है.

गोडसे-सावरकर रिश्ते पर जोर

राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर और गोडसे परिवारों के बीच रक्त संबंध हैं और जब पूरा पारिवारिक इतिहास सामने आएगा, तब जनता खुद तय करेगी कि इन परिवारों की भूमिका, प्रतिष्ठा और योगदान क्या रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सत्यकी ने अपनी मां के पक्ष की वंशावली जानबूझकर छिपाई, ताकि अदालत को भ्रमित किया जा सके.

सावरकर के पोते का पलटवार

सत्यकी सावरकर ने मार्च 2023 में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने झूठे दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने यह भी गलत दावा किया है कि सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई कर संतोष महसूस किया. सत्यकी के अनुसार, यह दावा न केवल झूठा है, बल्कि दुर्भावनापूर्ण और काल्पनिक भी है.


 

calender
29 May 2025, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag