दोस्ती, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का खौफनाक जाल... भोपाल में 'लव जिहाद गैंग' का खुला राज
Love Jihad Bhopal: भोपाल में लव जिहाद गैंग का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हिंदू महिलाओं को पहले प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर उनका यौन शोषण कर अश्लील वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल किया गया और अंत में उन पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया.

Love Jihad Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य छोटे शहरों में एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जहां कथित तौर पर लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में सामने आए मामलों में एक संगठित गिरोह के तौर-तरीकों का खुलासा हुआ है, जिसमें पहले महिलाओं से दोस्ती की जाती थी, फिर उनके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाए जाते थे और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था.
पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं, जिनमें पुलिस ने अलग-अलग शहरों से 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन घटनाओं ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है और राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है.
तलाकशुदा महिला के साथ दरिंदगी
भोपाल की एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला, जो अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ रहती है, भी इस साजिश का शिकार बनी. महिला ने अपनी एफआईआर में बताया कि नादिम नामक युवक ने उसे झूठे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया. महिला का आरोप है कि नादिम ने बाद में उस पर इस्लाम अपनाने और बेटे का खतना कराने का दबाव डाला.
महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात नादिम से हुई थी. शुरुआत में नादिम ने उसका सहारा बनने का दिखावा किया और अक्सर उसके घर आने-जाने लगा. इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. बाद में महिला को पता चला कि नादिम पहले से शादीशुदा है.
13 मई 2025 को नादिम ने महिला के घर में जबरन बलात्कार किया और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. महिला ने आरोप लगाया कि नादिम उस पर बुरका पहनने, गुरुवार का व्रत न रखने और बिना इजाजत घर से बाहर न निकलने का दबाव बना रहा था. महिला के विरोध करने पर नादिम ने उसे धमकाया और मारपीट करने लगा, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने नादिम के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
संगठित गैंग का पर्दाफाश
एक और चौंकाने वाले मामले में, भोपाल में पढ़ाई करने वाली एक युवती की शिकायत पर एक संगठित गैंग का खुलासा हुआ है. इस मामले में फरहान नामक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिनमें वह युवतियों के साथ दुष्कर्म और मारपीट करता दिख रहा है.
अब तक पांच पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने फरहान के अलावा साहिल, अली, साद और नबील को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
कैसे काम करता था गैंग?
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग का संचालन फरहान करता था. इसका मुख्य निशाना छोटे शहरों और गांवों से भोपाल आई हिंदू छात्राएं थीं.
गैंग के सदस्य पहले लड़कियों से दोस्ती करते, फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाते और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. फरहान, पीड़िताओं पर दबाव डालता था कि वे दूसरी लड़कियों को भी गैंग से मिलवाएं.
साहिल, जो अशोक गार्डन में एक डांस क्लास चलाता था, वहां आने वाली हिंदू छात्राओं को निशाना बनाता था. अली ने भी एक युवती को शिकार बनाया और उसकी वीडियो फरहान को भेजी. साद, जो एक मैकेनिक है, पीड़िताओं को फरहान के घर पहुंचाता था और गांजे का सौदा करता था. नबील और अबरार अपने कमरे गिरोह को उपलब्ध कराते थे, जहां युवतियों का यौन शोषण होता था.
गैंग अक्सर पीड़िताओं को हुक्का लाउंज और पब में ले जाता था, जहां उन्हें नशीली चीजें दी जाती थीं और फिर शोषण किया जाता था.
पुलिस पूछताछ में फरहान ने कोई पछतावा नहीं जताया. उसने खुले तौर पर कहा कि उसके ये कृत्य उसे "सवाब" दिलाते हैं.
इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी विधायक रमेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "जो सवाब की बात करते हैं, उन्हें बता दें कि अब उनके लिए सिर्फ कब्रगाह ही शेष है. मध्यप्रदेश में हम लव जिहाद को पनपने नहीं देंगे."


