score Card

'विराट देश को आपकी ज़रूरत है', भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट के बीच शशि थरूर को आई कोहली की याद, X पर किया भावुक पोस्ट

भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली की अनुपस्थिति ने शशि थरूर को भावुक कर दिया. उन्होंने कहा कि कोहली की मैदान पर मौजूदगी टीम के लिए प्रेरणादायक होती है. मई में टेस्ट से संन्यास ले चुके कोहली की वापसी की मांग फिर तेज़ हो गई है क्योंकि भारत संघर्ष कर रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मुकाबले को लेकर एक भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस सीरीज़ के दौरान उन्हें कई बार विराट कोहली की कमी खली, लेकिन इस निर्णायक मुकाबले में तो उनकी अनुपस्थिति और भी ज़्यादा महसूस हुई.

विराट देश को तुम्हारी जरूरत है

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विराट कोहली की मैदान पर मौजूदगी हमेशा ऊर्जा से भरपूर रहती है. उनका धैर्य, आक्रामकता और शानदार बल्लेबाजी न सिर्फ़ टीम को मजबूती देती है, बल्कि दर्शकों को भी जोश से भर देती है. इस मैच में उनकी कमी ज़रूर खली. उन्होंने आगे कहा कि क्या अब उनसे वापसी की अपील करना बहुत देर हो जाएगा? देश को उनकी ज़रूरत है.

कोहली ने मई में लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था कि टेस्ट क्रिकेट उनके दिल के बेहद करीब रहा है और उन्होंने इसमें अपना सब कुछ दिया है. कोहली ने लिखा था कि14 साल पहले जब मैंने पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी, तब मैंने सोचा नहीं था कि यह सफर इतना लंबा और खास होगा.

कोहली की भावुक विदाई

कोहली ने अपने पोस्ट में बताया कि यह फॉर्मेट मेरे लिए बहुत निजी रहा है. मैदान पर बिताए वे लंबे दिन, कठिन मेहनत और वो छोटे-छोटे पल जिन्हें शायद कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा मन में बसे रहते हैं. सबकुछ मेरे साथ रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि अब इसे छोड़ना आसान नहीं, लेकिन यह निर्णय सही लगता है. उन्होंने पोस्ट के अंत में #269 लिखा. यह संख्या उनके टेस्ट कैप नंबर को दर्शाती है, जिसका अर्थ है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 269वें खिलाड़ी थे.

इंग्लैंड की मज़बूत स्थिति

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड जीत के बेहद करीब नजर आ रहा है. लीड्स टेस्ट में 371 रनों का सफल पीछा करने वाली इंग्लैंड टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली थी. वहीं, ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रुक को 19 रन पर कैच कराया, लेकिन गेंद बाउंड्री पार चली गई, जिससे यह विकेट हाथ से निकल गया.

विराट की वापसी की मांग फिर तेज़

मैच की गंभीरता और भारत की संघर्षपूर्ण स्थिति ने विराट कोहली की वापसी की मांग को और बल दिया है. थरूर जैसे वरिष्ठ नेताओं के बयान ने इस बहस को और हवा दी है कि क्या विराट को फिर से टेस्ट क्रिकेट में लौटना चाहिए.

calender
04 August 2025, 08:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag