score Card

'हम पूरी तरह प्रतिबद्ध', आर्मी जवान ने स्पाइसजेट कर्मचारी को बेरहमी से पीटा तो सेना का भी आया बयान

श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को स्पाइसजेट कर्मचारियों पर एक भारतीय सेना कर्मी द्वारा कथित हमला हुआ, जिसे लेकर सेना जांच का इंतजार कर रही है. घटना का वीडियो वायरल होने पर जनआक्रोश बढ़ा. एयरलाइन ने चार कर्मचारियों के घायल होने का दावा किया है, जबकि आरोपी अधिकारी पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय सेना ने एक हालिया घटना पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उसके एक जवान पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ हिंसक व्यवहार करने का आरोप लगा है. सेना ने कहा है कि वह इस मामले की जांच के निष्कर्षों का इंतजार कर रही है और संबंधित अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है. यह मामला 26 जुलाई को सामने आया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया.

सेना का बयान

सेना द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “हमारे संज्ञान में यह मामला आया है कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक जवान और एयरलाइन कर्मियों के बीच विवाद हुआ. भारतीय सेना अनुशासन और पेशेवर आचरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और सभी आरोपों को गंभीरता से लिया जाता है.” सेना मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि वह देशभर में नागरिक स्थानों पर अनुशासन और आपसी सम्मान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

सामान को लेकर विवाद

घटना उस समय घटी जब स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अतिरिक्त सामान को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. स्पाइसजेट का दावा है कि एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने उनके चार ग्राउंड स्टाफ पर शारीरिक हमला किया.

गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारी

स्पाइसजेट ने बताया कि घटना में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, जबकि एक अन्य के जबड़े में गंभीर चोट लगी. एयरलाइन के बयान के अनुसार, “हमारे कर्मचारी पर घूंसे, लात और स्टैंड से वार किए गए. एक कर्मचारी के बेहोश होने के बावजूद उस पर हमला जारी रहा. एक अन्य को जबड़े पर लात लगने से नाक और मुंह से खून बहने लगा.” सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है.

वीडियो वायरल होने के बाद मामला गर्माया

3 अगस्त को इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति कतार में लगे स्टैंड से कर्मचारियों पर हमला करते हुए दिखाई देता है. वीडियो में यह भी देखा गया कि अन्य कर्मचारी उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जनभावनाएं भड़क उठीं और मामले ने तूल पकड़ लिया.

कानूनी कार्रवाई की मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी पर "जानलेवा हमला" करने का आरोप लगाया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक सेना की ओर से किसी दंडात्मक कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है.

calender
03 August 2025, 08:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag