तंत्र-मंत्र के शक में शख्स की दर्दनाक हत्या, हाथ-पैर बांधे, गुप्तांग भी काटा, फिर...
ओडिशा के गजपति जिले में अंधविश्वास के चलते 40 वर्षीय गोपाल मल्लिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. गांव में तंत्र-मंत्र की अफवाहों के कारण कुछ लोगों ने उसे डैम ले जाकर मारपीट की, गुप्तांग काटे और शव पानी में फेंक दिया. पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 6 ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

ओडिशा के गजपति जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के शक में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस जघन्य घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास की खतरनाक स्थिति को उजागर कर दिया है.
हरभांगी डैम से बरामद हुआ शव
15 दिन पुरानी मौत बनी शक की वजह
अगवा कर बेरहमी से की गई हत्या
शनिवार को सुभाष मल्लिक सहित कुछ ग्रामीणों ने गोपाल को अगवा कर लिया. उसे गांव के पास से उठाकर हरभांगी डैम के किनारे ले जाया गया. वहां उन्होंने गोपाल के हाथ-पैर बांध दिए, बेरहमी से मारपीट की, पत्थरों से सिर और कान पर वार किया और यहां तक कि उसके गुप्तांग भी काट डाले. अंत में उसे डैम में फेंक दिया गया.
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच शुरू
पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला, तब वह काफी हद तक सड़ चुका था. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि हत्या के सटीक कारण और मौत का तरीका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. घटना स्थल से हत्या में उपयोग किए गए पत्थर, रस्सी और अन्य सामग्री भी जब्त कर ली गई है.
14 आरोपी हिरासत में, 6 ने किया गुनाह कबूल
गोपाल मल्लिक की भाभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मोहना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 14 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान 6 मुख्य आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और घटना स्थल की जानकारी भी दी. पुलिस अधीक्षक जतिंद्र कुमार पंडा ने बताया कि बाकी 8 आरोपी भी हत्या में सहायक भूमिका में थे.
तीन ऑटो और हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद
पुलिस ने फरार होने के लिए इस्तेमाल किए गए तीन ऑटो भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही फायर सर्विस की टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि साक्ष्यों को संरक्षित किया जा सके. इस पूरी घटना से न केवल गांव बल्कि पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है.
अंधविश्वास का वीभत्स रूप
यह घटना अंधविश्वास के घातक रूप को सामने लाती है. सिर्फ तंत्र-मंत्र के शक के आधार पर एक निर्दोष व्यक्ति की इस तरह की क्रूर हत्या समाज के लिए शर्मनाक है. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए चार्जशीट तैयार की जा रही है और न्याय प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी.


