score Card

पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति, राज्य में खोले जाएंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक... CM मान ने की बड़ी घोषणा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने की घोषणा की है, जिससे कुल संख्या 1081 हो जाएगी. साथ ही 881 क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ा गया है, जिससे मरीजों को रिपोर्ट व सलाह मोबाइल पर मिल सकेगी. अब कुत्ते के काटने पर भी मुफ्त इलाज मिलेगा. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत हर परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाबवासियों के लिए एक और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी ऐतिहासिक पहल करते हुए 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने की घोषणा की है. इसके साथ ही 881 क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ने की शुरुआत भी की गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ और पारदर्शी बनेंगी.

राज्य में 200 नए आम आदमी क्लीनिक खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 200 और आम आदमी क्लीनिक शुरू करेगी. इससे क्लीनिकों की कुल संख्या बढ़कर 1081 हो जाएगी. अभी 565 क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में और 316 शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जहाँ प्रतिदिन औसतन 70,000 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

चैटबॉट से जोड़े गए आम आदमी क्लीनिक

मुख्यमंत्री ने 881 क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ने को एक क्रांतिकारी कदम बताया. अब मरीज डॉक्टर की पर्ची, रिपोर्ट, अगली अपॉइंटमेंट की जानकारी, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से संबंधित सलाह सीधे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे. गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल संबंधी जानकारी भी व्हाट्सऐप पर दी जाएगी.

महिलाओं और बुजुर्गों को मिल रहा सबसे अधिक लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि क्लीनिकों में आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बुजुर्ग होते हैं क्योंकि उन्हें नजदीक ही मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है.

कुत्ते के काटने पर भी मिलेगा मुफ्त इलाज
प्रज्वल रेवन्ना की सजा की तरह यह भी एक बड़ी घोषणा थी कि अब आम आदमी क्लीनिकों में कुत्ते के काटने पर तुरंत इलाज और एंटी-रेबीज़ टीका मुफ्त मिलेगा. पहले यह सुविधा महंगी और स्थानीय स्तर पर अनुपलब्ध थी, लेकिन अब सरकार इसका पूरा खर्च वहन करेगी.

हर परिवार को ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ के तहत हर परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने अफसोस जताया कि पिछली सरकारें स्वास्थ्य क्षेत्र को कभी प्राथमिकता नहीं देती थीं.

राज्य को मेडिकल हब बनाने के प्रयास
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंजाब को चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर और नवांशहर में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं.

90% घरों को मिल रही मुफ्त बिजली
भगवंत मान ने दावा किया कि पंजाब में अब 90% घरों का बिजली बिल शून्य आ रहा है. यह आम लोगों के जीवन में एक आर्थिक क्रांति लेकर आया है और सरकारी सेवाओं में उनका विश्वास बढ़ा है.

सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता इतनी बेहतर हो गई है कि अब निजी स्कूलों के छात्र भी स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला ले रहे हैं. इस वर्ष 208 छात्रों ने JEE Advanced और 800 से अधिक ने NEET पास की है.

सड़क सुरक्षा बल (SSF) ने बचाईं सैकड़ों जानें
भगवंत मान ने सड़क सुरक्षा बल (SSF) को एक जीवनरक्षक संस्था बताते हुए कहा कि इसके आने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में 48% की कमी आई है. यह बल महिलाओं सहित प्रशिक्षित कर्मियों से सुसज्जित है और 144 आधुनिक वाहनों से लैस है.

WHO की टीम से अनुभव साझा करने की अपील
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम से अपील की कि वे पंजाब के आम आदमी क्लीनिकों का दौरा करें और अपने सुझाव साझा करें, जिससे मॉडल को और बेहतर बनाया जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पंजाब सरकार आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सुरक्षा और बुनियादी सेवाओं में ठोस काम कर रही है. मुख्यमंत्री की यह पहल एक जन-कल्याणकारी मॉडल बनती जा रही है, जिससे अन्य राज्य भी सीख ले सकते हैं.

calender
03 August 2025, 07:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag