score Card

टीम इंडिया को थी जब विकेट की जरूरत, तभी डीएसपी सिराज कर बैठे बड़ी चूक, क्या भारत के हाथ से फिसल गया मैच?

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच पकड़ते हुए बाउंड्री लाइन से उनका पैर छू गया, जिससे ब्रूक को जीवनदान और इंग्लैंड को छह रन मिल गए. इस चूक ने भारत के लिए मुकाबला कठिन बना दिया. इंग्लैंड 164/3 पर खेल रहा है और भारत को सीरीज बचाने के लिए जीत जरूरी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल बेहद तनावपूर्ण रहा, जहां भारत की एक छोटी सी गलती मुकाबले की दिशा बदल सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया गया, जिसने भारतीय टीम की उम्मीदों को झटका दिया.

कैच या छक्का? सिराज की महंगी चूक

यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 35वें ओवर की पहली गेंद पर घटी. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रूक ने एक पुल शॉट खेला जो लॉन्ग लेग की ओर गया. मोहम्मद सिराज वहां तैनात थे और उन्होंने शानदार तरीके से कैच लपक लिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद को पकड़ा, उनका पैर सीमा रेखा को छू गया, जिससे ब्रूक को जीवनदान मिल गया और गेंद को छक्का घोषित कर दिया गया.

टीम की प्रतिक्रिया 

सिराज के कैच पकड़ते ही प्रसिद्ध कृष्णा जश्न मनाने लगे, लेकिन सिराज के चेहरे के हाव-भाव देखकर तुरंत सभी खिलाड़ियों को अंदाजा हो गया कि कुछ गड़बड़ हुआ है. कप्तान शुभमन गिल और अन्य साथी खिलाड़ी इस मौके को गंवाने से काफी हताश दिखे. सिराज को भी इस गलती का तुरंत एहसास हो गया और उन्होंने निराशा में सिर झुका लिया.

फैंस का गुस्सा 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गईं. एक फैन ने लिखा, "यह पल हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए दिल तोड़ने वाला था." किसी और ने कहा, "ब्रूक को मिला यह जीवनदान मैच का रुख पलट सकता है." कई लोगों ने यह आशंका भी जताई कि कहीं इस कैच ड्रॉप का असर भारत की जीत पर न पड़े.

इंग्लैंड की पारी का हाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने लंच तक 38 ओवर में 164 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. पहले सत्र में मेजबान टीम ने 114 रन जोड़े जबकि भारत को दो सफलता मिली. बेन डकेट ने 54 रनों की उपयोगी पारी खेली जबकि ओली पोप 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरी ओर हैरी ब्रूक, जिनका कैच सिराज ने छोड़ा, ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और 38 रन बनाकर नाबाद थे. उनके साथ जो रूट 23 रन पर डटे हुए थे.

भारत के लिए जरूरी जीत

इस टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ऐसे में भारत को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ताकि श्रृंखला बराबरी पर समाप्त की जा सके. लेकिन सिराज की यह एक गलती टीम की मेहनत पर पानी फेर सकती है, जिसकी भरपाई मुश्किल हो सकती है.

 

 

calender
03 August 2025, 06:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag