score Card

अब WCL में नहीं दिखेगी पाकिस्तान की टीम, PCB ने किया बैन, टीम इंडिया के बॉयकॉट के बाद उठाया कदम

भारत-पाक मैच रद्द होने और डब्ल्यूसीएल आयोजकों के रवैये से नाराज़ पीसीबी ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भविष्य की भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. पीसीबी ने आरोप लगाया कि आयोजन राजनीतिक दबाव में हुआ और खेल की निष्पक्षता से समझौता किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरनाक संकेत है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भविष्य में पाकिस्तान की किसी भी भागीदारी पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की है. यह निर्णय भारत द्वारा राष्ट्रीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैचों से नाम वापस लेने के बाद लिया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ग्रुप स्टेज मैच पहले ही सोशल मीडिया विरोध और खिलाड़ियों की वापसी के कारण रद्द किया जा चुका था. भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी जैसे शिखर धवन और सुरेश रैना ने पहले ही इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते आयोजकों को मैच को हटाना पड़ा.

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को वॉकओवर

भारत को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना था, लेकिन मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम ने मैच से हटने का निर्णय लिया. इसके चलते पाकिस्तान को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया, जहाँ वह दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से हार गया.

पीसीबी का तीखा बयान

रविवार को पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर डब्ल्यूसीएल के आयोजकों को 'पाखंडी' करार दिया. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी की अगुवाई में हुई 79वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया. बोर्ड ने आयोजकों पर जानबूझकर भारत को लाभ पहुँचाने और खेल को राजनीतिक स्वार्थों की बलि चढ़ाने का आरोप लगाया.

बयान में कहा गया, “डब्ल्यूसीएल द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्तियां पूर्वाग्रह से भरी थीं और ‘खेल के माध्यम से शांति’ जैसी संकल्पनाओं को केवल अपने लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया.”

पहलगाम हमले के बाद बदला माहौल

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मृत्यु के बाद भारत-पाक संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत ने इस हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस पृष्ठभूमि में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों से हटने का निर्णय लिया.

क्रिकेट पर राजनीति का आरोप

पीसीबी ने डब्ल्यूसीएल पर भारत के दबाव में आने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैच रद्द करने की वजह क्रिकेट की योग्यता नहीं बल्कि राजनीतिक दबाव था. पीसीबी ने यह भी कहा कि आयोजकों की 'माफी' इस बात को स्वीकार करती है कि निर्णय निष्पक्ष नहीं था.

आगे क्या?

पीसीबी ने साफ कहा कि अब वह किसी भी ऐसे टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा, जहां खेल की निष्पक्षता को बाहरी दबाव के चलते कमजोर किया जाए. बोर्ड ने कहा कि खेल के सिद्धांतों से समझौता अंतरराष्ट्रीय खेल जगत को गलत संदेश देता है.

डब्ल्यूसीएल का समापन

डब्ल्यूसीएल का दूसरा संस्करण शनिवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में समाप्त हुआ, जहां फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया.

 

calender
03 August 2025, 06:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag