score Card

ईश्वर से मिलने की इच्छा लिख... 5वीं मंजिल से कूदी महिला, इलाके में फैली सनसनी

हैदराबाद के हिमायतनगर में 43 वर्षीय पूजा जैन ने पांचवीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह हाल ही में अत्यधिक धार्मिक प्रवृत्ति में लिप्त थीं और ईश्वर से मिलने की इच्छा सुसाइड नोट में जाहिर की. पति ऑफिस में थे, और पड़ोसी उनकी आध्यात्मिक सोच से वाकिफ थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किसी मानसिक रोग या साजिश के संकेत नहीं मिले हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहाँ 43 वर्षीय महिला पूजा जैन ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना शहरवासियों के लिए बेहद चौंकाने वाली रही, क्योंकि इसका कारण धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी

आपको बता दें कि इस घटना को महिला ने उस समय अंजाम दिया जब उसका पति अरुण कुमार जैन, अपने कार्यालय गए हुए थे. बताया जा रहा है कि पूजा घर पर अकेली थीं और उन्होंने मौका पाकर इमारत की पांचवीं मंज़िल से छलांग लगा दी. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

‘ईश्वर से मिलने की इच्छा’ व्यक्त
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें पूजा ने लिखा कि वह ईश्वर से मिलने के लिए आत्मबलिदान कर रही हैं. उन्होंने इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि यह फैसला उन्होंने पूरी श्रद्धा और आत्मिक विश्वास के साथ लिया है. उनका उद्देश्य सांसारिक जीवन से मुक्ति पाकर प्रभु की शरण में जाना था.

पूजा धर्म में हो गई थीं लीन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से पूजा जैन धार्मिक गतिविधियों में पूरी तरह से लिप्त हो चुकी थीं. वह प्रतिदिन घंटों ध्यान करती थीं, धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करती थीं और बार-बार कहती थीं कि उन्हें अब इस दुनिया से मुक्ति चाहिए. वह अक्सर प्रभु की भक्ति में लीन रहती थीं और सांसारिक मोह से दूरी बना रही थीं.

जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस ने पूजा जैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि यह साजिश थी या मानसिक बीमारी का मामला था. हालांकि, पुलिस हर संभावित पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद उपलब्ध
यदि आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहा है, तो यह एक गंभीर मानसिक स्थिति है. भारत सरकार द्वारा संचालित ‘जीवन साथी हेल्पलाइन’ 1800-233-3330 पर संपर्क करें. इसके अलावा, आप टेली-मानस हेल्पलाइन 1800-91-4416 पर भी कॉल कर सकते हैं. आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञों से नि:शुल्क सलाह मिल सकेगी.

समाज के लिए भी चेतावनी
पूजा जैन की आत्महत्या न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि यह समाज के लिए भी चेतावनी है कि धार्मिकता और मानसिक स्वास्थ्य के बीच संतुलन आवश्यक है. किसी भी प्रकार की मानसिक अस्थिरता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए, और समय पर परामर्श से कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं.

calender
03 August 2025, 08:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag