score Card

'घर में घुसकर मारेंगे, जवाब गोले से देंगे', PM मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

भोपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है. इस अभियान में हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को गहराई से नष्ट कर आतंकवादियों को करारी मात दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2025 को मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के ठिकानों को सैंकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर पूरी तरह से खत्म कर दिया है. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने पहलगाम में न केवल भारतीयों का खून बहाया, बल्कि हमारे समाज और संस्कृति पर भी हमला किया. यह आतंकवाद की न केवल चुनौती है, बल्कि भारत की नारी शक्ति को भी चुनौती देने की कोशिश थी. मोदी ने कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए यह काल बन गया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की परंपरा का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह अब शौर्य का भी प्रतीक बन चुका है.

पीएम मोदी ने भोपाल से दिया पाकिस्तान को सख्त संदेश

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बताते हुए बीएसएफ की बहादुर बेटियों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि कश्मीर से गुजरात तक बीएसएफ की महिलाओं ने सीमा पर पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाला और सीमा पार से हो रही फायरिंग का जवाब दिया. पीएम मोदी ने बीएसएफ की बेटियों के अद्भुत शौर्य की दुनिया भर में तारीफ की और कहा कि उनका शौर्य पूरी दुनिया देख रही है.

PM मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

इसके अलावा, पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई के जीवन और उनके कार्यों को याद किया. उन्होंने कहा कि 250-300 साल पहले, जब देश गुलामी के जंजीरों में जकड़ा हुआ था, उस दौर में लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना. वह हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थीं और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अपने राज्य को समृद्धि की नई दिशा दी. उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई का नेतृत्व और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

घर में घुसकर मारेंगे तो मिलेगा सख्त जवाब

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है, बल्कि देश के सुरक्षा और साहस की भी झलक देता है. ऑपरेशन सिंदूर जैसे सफल अभियानों से देश की सुरक्षा मजबूत हुई है और महिलाओं की भूमिका भी इसमें महत्वपूर्ण रही है. यह सम्मेलन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

calender
31 May 2025, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag