score Card

'आप मुसलमानों के खिलाफ हैं, लेकिन सऊदी में...': वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर ममता बनर्जी ने साधा पीएम पर निशाना

ममता ने इंडिया ब्लॉक से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 'एकजुट रहने और मिलकर लड़ने' की अपील की, जिसके पारित होने पर विपक्ष की ओर से कड़ी आपत्ति और विरोध देखा गया है. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया ब्लॉक से अपील करूंगी कि हम एकजुट रहें और साहसपूर्वक एक साथ लड़ें. आपको बता दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 11 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी. विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन पर मुसलमानों के साथ व्यवहार में पाखंड का आरोप लगाया. बनर्जी ने कहा कि बीजेपी भारत में मुस्लिम विरोधी रुख रखती है, लेकिन इसके नेता विदेशों में मुस्लिम बहुल देशों से आतिथ्य स्वीकार करते हैं. ममता ने कहा, "आप यहां मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन जब आप सऊदी अरब या यूएई जाते हैं, तो आप खुशी-खुशी उनका आतिथ्य स्वीकार करते हैं." उन्होंने कहा, "आप घर पर एक बात कहते हैं और जब आप विदेश में होते हैं, तो दूसरी बात कहते हैं." उन्होंने कहा कि पार्टी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में एक स्पष्ट विरोधाभास है.

एकजुट रहे इंडिया ब्लॉक

ममता ने इंडिया ब्लॉक से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 'एकजुट रहने और मिलकर लड़ने' की अपील की, जिसके पारित होने पर विपक्ष की ओर से कड़ी आपत्ति और विरोध देखा गया है. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया ब्लॉक से अपील करूंगी कि हम एकजुट रहें और साहसपूर्वक एक साथ लड़ें. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है. इसका असर सभी पर पड़ेगा. आज यह आपके खिलाफ हो रहा है. कल यह किसी और के खिलाफ होगा. अब वे समान नागरिक संहिता लाना चाहते हैं.

मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी एसआईटी

बनर्जी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तनाव के बीच आई है, जहां हिंसा में तीन लोग मारे गए हैं. राज्य पुलिस ने हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), दो उपाधीक्षक, एक आतंकवाद निरोधक बल (सीआईएफ) से और दूसरा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से, पांच निरीक्षक (सीआईडी ​​से चार और यातायात पुलिस से एक), और सुंदरबन पुलिस जिले के अंतर्गत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं.

पिछले हफ्ते हुई थी हिंसा

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 11 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी. विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, साथ ही व्यापक पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ. पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.

calender
17 April 2025, 02:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag