कर्नाटक: बेंगलुरु जा रही निजी बस में लगी आग, 10 यात्री घायल
कर्नाटक में होसनगर से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस में गुरुवार को आग लग गई. लगने से कम से कम 10 यात्री घायल हो गए.

कर्नाटक में आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब होसानगर से बंगलूरु जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई. बस में कुल 36 यात्री सवार थे और जैसे ही आग की लपटें उठीं, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस से बाहर निकलने के दौरान दस यात्रियों को मामूली चोटें आईं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया. पुलिस ने भी पुष्टि की कि घायलों की स्थिति स्थिर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अपने नियमित मार्ग पर जा रही थी कि अचानक इंजन के पास से धुआं निकलने लगा. ड्राइवर ने खतरे को तुरंत भांपते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों को नीचे उतरने का आदेश दिया. जैसे ही यात्रियों ने बस खाली की, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. यात्रियों ने बताया कि अगर ड्राइवर समय पर प्रतिक्रिया नहीं देता, तो यह हादसा काफी गंभीर हो सकता था.
#WATCH | Karnataka | At least 10 passengers sustained minor injuries after a private bus travelling from Hosanagar to Bengaluru with 36 passengers onboard caught fire today. There was no loss of lives in the incident. pic.twitter.com/0a8KWOmYsm
— ANI (@ANI) January 29, 2026
दमकल विभाग और पुलिस को दी गई घटना की जानकारी
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी. दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और घटनास्थल को सुरक्षित किया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है.
बस के चालक और मालिक से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि बस के चालक और मालिक से पूछताछ की जा रही है, ताकि तकनीकी खामियों और सुरक्षा मानकों की जांच की जा सके. यात्रियों ने भी पुलिस को बताया कि ड्राइवर की सतर्कता ने बड़ी त्रासदी को टालने में मदद की. अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बसों में नियमित तकनीकी जांच और सुरक्षा उपकरणों की जांच अनिवार्य करनी होगी. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है और बस मालिक व ड्राइवर से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि आगामी हादसों को रोका जा सके.


