भारत-चीन सीमा के करीब हुआ भयानक सड़क हादसा, 17 मजदूरों की गई जान
रुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में भारत-चीन सीमा के करीब एक भयानक हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 17 मजदूरों की जान चली गई है.

अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में भारत-चीन सीमा के करीब एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हयूलियांग-चागलागम सड़क पर एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. दरअसल इस ट्रक में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को ले जाया जा रहा था. बता दें, ट्रक में 21 मजदूर सवार थे, जिनमें से 17 के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. यह इलाका ऊंचाई पर है और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 45 किलोमीटर दूर है.
हादसे का पता कैसे चला ?
दुर्घटना की सटीक तारीख अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जानकारी तब मिली जब एक घायल मजदूर किसी तरह मुख्यालय तक पहुंचा और अधिकारियों को इसके बारे में बताया. अंजॉ जिले के उपायुक्त मिल्लो कोजिन ने कहा कि ट्रक बहुत गहराई में गिर गया है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किल हो रहा है. इलाके में 10 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई और खराब मौसम ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.
मजदूरों की वर्तमान स्थिति
ट्रक में सवार ज्यादातर मजदूर असम से थे, जो सड़क निर्माण के काम पर गए थे. कुछ रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या 17 से ज्यादा बताई जा रही है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और शवों को निकालने का काम जारी है. वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
हादसे की असली वजह
अरुणाचल के पहाड़ी इलाकों में सड़कें संकरी और खतरनाक होती हैं. ऊंचाई, खराब सड़क और मौसम की मार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है. सीमा क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे मजदूरों की संख्या बढ़ी है. अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं ताकि वजह पता चल सके. यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल उठा रहा है. सरकार से उम्मीद है कि बचाव तेज होगा और पीड़ित परिवारों को मदद मिलेगी.


