score Card

ईरान में पंजाब के 3 भारतीय लापता, परिवारों में चिंता; इंडियन एंबेसी ने कहा- पता लगाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें

ईरान में पंजाब के तीन भारतीय युवक 1 मई से लापता हैं, जिन्हें अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की योजना थी. भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ईरानी अधिकारियों से जल्द कार्रवाई और युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

ईरान में लापता हुए पंजाब के तीन भारतीयों के मामले में अब भारत सरकार ने सक्रियता दिखाई है. भारतीय दूतावास ने पुष्टि की कि तीनों नागरिक एक ही परिवार से हैं और 1 मई को ईरान पहुंचने के बाद से उनका कोई पता नहीं चला है. दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी जल्द से जल्द खोजबीन और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

इन तीनों भारतीयों की पहचान पंजाब के होशियारपुर, संगरूर और एसबीएस नगर जिलों से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी युवक एक एजेंट के जरिए अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया जाने के इरादे से ईरान पहुंचे थे, लेकिन अब उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए धमकियां मिल रही हैं.

भारतीय दूतावास का बयान

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान में कहा कि तीन भारतीय नागरिकों के परिवारों ने दूतावास को जानकारी दी है कि उनके रिश्तेदार ईरान यात्रा के बाद से लापता हैं. हमने ईरानी अधिकारियों से इस विषय को मजबूती से उठाया है और उनसे इन भारतीयों को जल्द से जल्द तलाशने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. भारतीय दूतावास ने ये भी स्पष्ट किया कि वे परिवारों को इस मामले में किए जा रहे प्रयासों की नियमित जानकारी दे रहे हैं.

कौन हैं लापता भारतीय?

लापता युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

हुषणप्रीत सिंह (जिला संगरूर)

जस्पाल सिंह (जिला एसबीएस नगर)

अमृतपाल सिंह (जिला होशियारपुर)

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों युवक एक एजेंट के माध्यम से ईरान गए थे, जिसने उन्हें अवैध तरीके से ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया था. 1 मई को तेहरान पहुंचने के बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ. लापता युवकों के परिजनों ने मीडिया को बताया कि उन्हें अपहरण की सूचना मिली है और अपहरणकर्ताओं की ओर से 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. इस मांग ने परिवारों की चिंता को और बढ़ा दिया है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

विदेश मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और ईरान स्थित दूतावास ने मामले को गंभीरता से लिया है. सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय ईरानी प्रशासन से संपर्क कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही, ये सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई मानव तस्करी का नेटवर्क इन घटनाओं के पीछे ना हो.

calender
28 May 2025, 05:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag