score Card

केरल के ग्राउंड में पटाखा विस्फोट, सारी एक्साइटमेंट एक झटके में उड़न छू, 30 लोग घायल

दक्षिण भारत स्थित केरल के मल्लप्पुरम जिले के अरीकोड में एक बड़ा विस्फोट हो गया. यहां एक फुटबॉल मैच के ओपनिंग सेलिब्रेशन के दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया, जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पटाखों के धमाके से फुटबॉल मैदान में अफरातफरी मच गई. दर्शक जो मैच का इंतजार कर रहे थे, वे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केरल के मल्लप्पुरम जिले के अरीकोड में सोमवार को एक फुटबॉल मैच के ओपनिंग सेलिब्रेशन के दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया, जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना मैच से पहले हुई, जब पटाखे जलाए जा रहे थे. अचानक पटाखों में आग लग गई और धमाके होने लगे.

अफरातफरी का माहौल

पटाखों के धमाके से फुटबॉल मैदान में अफरातफरी मच गई. दर्शक जो मैच का इंतजार कर रहे थे, वे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. पुलिस के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, किसी भी घायल के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है और उनकी हालत स्थिर है.

चश्मदीदों की जानकारी

चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच से पहले हुआ. मैच शुरू होने से पहले पटाखे जलाए जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी.

पुलिस ने शुरू की जांच

अरीकोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में पटाखे मैदान में कैसे लाए गए और यह हादसा किसकी लापरवाही से हुआ.

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

calender
19 February 2025, 06:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag