score Card

कोविड से 5 और लोगों की मौत, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 4,026 हुए

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 मौतें हुईं, सक्रिय मामले बढ़कर 4,026 हो गए हैं. मृतक केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से हैं. नया ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट NB.1.8.1 तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसके लक्षण हल्के और फ्लू जैसे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में पांच और लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इन मृतकों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मरीज शामिल हैं. सभी मरीज पहले से अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थे. इस समय देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 4,026 तक पहुंच चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 393, गुजरात में 397, कर्नाटक में 311, केरल में 1,416, महाराष्ट्र में 494, उत्तर प्रदेश में 138, तमिलनाडु में 215 और पश्चिम बंगाल में 372 सक्रिय मामले हैं. केरल में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई, जो गंभीर निमोनिया, तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (ARDS), मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित थे. तमिलनाडु में 69 वर्षीय महिला, जो टाइप 2 मधुमेह और पार्किंसंस रोग से ग्रस्त थी, कोविड के कारण निधन हो गया. वहीं पश्चिम बंगाल में 43 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई, जो तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक और एक्यूट किडनी इंजरी से जूझ रही थी.

कोरोना संक्रमण का कहर जारी

महाराष्ट्र में कोविड से दो और मौतें हुई हैं, जो कोल्हापुर और सातरा की हैं. दोनों मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. इस वर्ष महाराष्ट्र में कोविड से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. राज्य में सोमवार को 59 नए मामले सामने आए, जिनमें से 20 मुंबई के हैं. महाराष्ट्र में सक्रिय कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या अब 873 हो गई है, जिनमें 483 अकेले मुंबई के हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 369 मरीज कोविड से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी

कोरोना वायरस के नए मामलों के बढ़ने का प्रमुख कारण NB.1.8.1 सब-वेरिएंट है, जो ओमिक्रॉन वेरिएंट का हिस्सा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि यह नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है और अत्यधिक परिवर्तनीय है, लेकिन आमतौर पर हल्की बीमारी का कारण बनता है. इसके सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, शरीर में दर्द, नाक बहना और भूख न लगना शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह वेरिएंट मौसमी फ्लू की तरह है, लेकिन सावधानी बरतना आवश्यक है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

4 हजार के पार पहुंचा कोरोना का सक्रिय केस

सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण की निगरानी कर रहे हैं और लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ा है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.

calender
03 June 2025, 11:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag