मंडी में कमांद पुल से गिरी पिकअप वैन, 5 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां टेंट का सामान ले जा रही एक पिकअप वैन पुल से फिसलकर नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना कटौला क्षेत्र के पास आईआईटी कमांद पुल पर हुई, जहां टेंट का सामान ले जा रही एक महिंद्रा पिकअप वैन पुल से नीचे गिर गई.
पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरी वैन
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार वाहन पंजाब नंबर (PB 02 EG 4543) की पिकअप वैन थी, जो आईआईटी कमांद की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन एक नए बने पुल से गुजर रही थी, जिसका अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है. इस पुल की ढलान बेहद तेज है और बताया जा रहा है कि एक मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी.
लोगों ने तुरंत प्रशासन को दी सूचना
हादसे के दौरान वाहन में सवार लोग ऊहल नदी और सड़क पर जा गिरे. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दुखद घटना ने एक बार फिर सड़क और पुल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर ना तो चेतावनी बोर्ड लगे थे, ना ही कोई सुरक्षात्मक बैरियर. इससे पहले भी इस स्थान पर हादसों की आशंका जताई जा चुकी थी.
जांच के आदेश जारी
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और मृतकों के परिजनों को सांत्वना और सहायता देने का भरोसा दिया है. हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.


