score Card

फर्जी नाम, इफ्तार पार्टी और पाकिस्तान दौरे... YouTuber ज्योति मल्होत्रा के पाक कनेक्शन के 5 सबूत

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाक खुफिया एजेंसी से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंधों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्योति Travel with Jo नाम के यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप हैं. बताया जा रहा है कि वो एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी नेटवर्क की अहम कड़ी हैं, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े कई खुफिया एजेंट शामिल हैं.

381K सब्सक्राइबर्स वाले इस यूट्यूब चैनल के जरिए ज्योति मल्होत्रा दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा करती रहीं, लेकिन इस ग्लैमर और घूमने-फिरने की आड़ में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. जांच एजेंसियों ने उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंधों की पुष्टि की है और कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने 2011 में Travel with Jo नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. अब तक इस चैनल पर 487 वीडियो हैं और 3.81 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने बांग्लादेश, भूटान और अन्य देशों की यात्रा से जुड़े वीडियो अपलोड किए. अपने यूट्यूब बायो में उन्होंने खुद को 'Nomadic Leo Girl' और 'Wanderer Haryanvi Punjabi' बताया है.

पाकिस्तानी खुफिया अफसरों से संबंध

जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति ने 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां उनकी मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शहबाज़ से हुई. उन्होंने अपने फोन में इन एजेंटों के नंबर फर्जी नामों जैसे जट्ट रंधावा के नाम से सेव किए थे ताकि शक ना हो. एक व्लॉग में ज्योति मल्होत्रा ने खुलासा किया कि वो पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी एहसान-उर-रहीम को जानती हैं. नेशनल डे ऑफ पाकिस्तान पर आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान वो पाक दूतावास पहुंचीं, जहां उन्होंने रहीम से गर्मजोशी से मुलाकात की और पार्टी की तारीफ की. वीडियो से स्पष्ट है कि दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी. 

खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति ने बाली (इंडोनेशिया) की यात्रा भी एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ की थी. वो संपर्क छिपाने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करती थीं. इस पूरे नेटवर्क के पीछे एक गहरा षड्यंत्र सामने आ रहा है.

एक साल पहले ही चेतावनी दी गई थी

दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मई 2024 में ही एक यूजर कपिल जैन ने NIA को अलर्ट किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि पहले पाक दूतावास, फिर कश्मीर यात्रा...कुछ तो कनेक्शन है और साथ में ज्योति के यूट्यूब पेज का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था.

जांच जारी और गिरफ्तारियों की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कई और नाम जांच के दायरे में हैं और एजेंसियां उनके नेटवर्क को खंगाल रही हैं. ज्योति की गिरफ्तारी से ये साफ हो गया है कि सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे कई बार गंभीर खतरे छिपे हो सकते हैं.

calender
18 May 2025, 03:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag