score Card

India-Sri Lanka Coast Guard meeting : भारतीय और श्रीलंका कोस्ट गार्ड की 8वीं उच्च स्तरीय बैठक, समुद्री सहयोग को मिला नया आयाम

11 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में भारतीय और श्रीलंका तटरक्षक बलों के बीच 8वीं उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में समुद्री प्रदूषण, खोज-बचाव, और कानून प्रवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा हुई. दोनों देशों ने क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. यह साझेदारी हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और सामरिक सहयोग को और मजबूत करेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India-Sri Lanka Coast Guard meeting : 11 अगस्त 2025 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard - ICG) और श्रीलंका तटरक्षक बल (Sri Lanka Coast Guard - SLCG) के बीच आठवीं उच्च स्तरीय बैठक (High-Level Meeting - HLM) का आयोजन हुआ. यह बैठक दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा और सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई.

दोनों देशों के प्रतिनिधियों की गर्मजोशी से मुलाकात

दरअसल, इस बैठक में श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रियर एडमिरल वाई.आर. सेरासिंघे ने किया, जो श्रीलंका कोस्ट गार्ड के महानिदेशक हैं. वहीं, भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने की. श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल 10 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक भारत के दौरे पर है और यह यात्रा 2018 में दोनों देशों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत हो रही है.

समुद्री प्रदूषण से लेकर कानून प्रवर्तन तक...
बता दें कि इस बैठक में समुद्री प्रदूषण का सामना करने, समुद्री खोज और बचाव अभियानों, समुद्री कानून प्रवर्तन, तकनीकी सहायता और क्षमता निर्माण जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई. दोनों देशों ने यह स्पष्ट किया कि वे समुद्री चुनौतियों से मिलकर निपटने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयास
बैठक के दौरान यह सहमति बनी कि ICG और SLCG भविष्य में और अधिक समन्वय के साथ काम करेंगे, बेहतरीन कार्यप्रणालियों को साझा करेंगे और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे. दोनों पक्षों ने यह भी दोहराया कि साझा समुद्री क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह बैठक भारत और श्रीलंका के बीच गहरे होते समुद्री सहयोग का प्रतीक है, जिससे न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा.

calender
11 August 2025, 07:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag