पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 6 की मौत, बह गए कई पर्यटक, बचाव कार्य जारी

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढह जाने से कई पर्यटकों के डूब जाने की आशंका बताई जा रही है. घटना कुंदमाला में घटित हुई, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां मानसून के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra


पुणे के मावल तालुका में एक गंभीर दुर्घटना हुई. यहां तलेगांव दाभाड़े के पास स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंडमाला के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया. इस हादसे में करीब 25 से 30 लोग नदी में बह गए हैं, जिनमें कई पर्यटक और छोटे बच्चे भी शामिल थे. स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने बताया कि इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जो इस दुर्घटना की गंभीरता को दर्शाता है.

नदी में बह रहे लोगों को बचाने का प्रयास जारी

हादसे के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है और नदी में बह रहे लोगों को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीमें भी बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. इस आपदा ने पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मचा दी है, क्योंकि कई परिवार अपने प्रियजनों के सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं.

कमजोर पुल अचानक टूटा

मावल तालुका में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही थी, जिससे इंद्रायणी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. रविवार होने के कारण स्थानीय लोग और पर्यटक कुंडमाला के मनोरम स्थल का आनंद लेने आए थे. इसी बीच, पुराना और कमजोर पुल अचानक टूट गया, जिससे लोग नदी में गिर गए और बहने लगे.

स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं. बचाव दल लगातार काम कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के आसपास जाने से बचें और सतर्क रहें.

calender
15 June 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag