score Card

बंगाल में ममता बनर्जी संग बड़ा खेला! ओवैसी संग मिलकर चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर...कैसे निपटेगी टीएमसी?

हुमायूं कबीर ने 22 दिसंबर को नई पार्टी बनाने और AIMIM से गठबंधन का ऐलान किया. बाबरी मस्जिद शिलान्यास में 8 लाख लोगों की मौजूदगी का दावा किया. उन्होंने TMC-BJP पर हमला बोला और बंगाल में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित हुमायूं कबीर ने रविवार को एनडीटीवी से बातचीत में अपनी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने घोषणा की कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी की स्थापना करेंगे और इस नई पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन होगा. यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब एक दिन पहले ही मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के लिए नींव रखी गई थी.

बाबरी शिलान्यास में कितने लोग पहुंचे?

कबीर ने दावा किया कि बाबरी मस्जिद के शिलान्यास कार्यक्रम में करीब 8 लाख लोग शामिल हुए, और यह भी कहा कि इतने बड़े आयोजन में स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं लेने के बावजूद भीड़ अत्यंत अनुशासित रही. उन्होंने कहा कि यह उत्साह इस बात का संकेत है कि मुसलमान समाज इस मुद्दे को लेकर पहले से कहीं अधिक एकजुट दिख रहा है.

बाबरी मस्जिद निर्माण में इंडस्ट्री और समुदाय देगा साथ

हुमायूं कबीर ने कहा कि बाबरी मस्जिद के निर्माण में वित्तीय सहायता की कोई कमी नहीं होगी. उनका दावा है कि देशभर की कई इंडस्ट्री और व्यापारिक घराने इस परियोजना में मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में मुस्लिम समुदाय आर्थिक रूप से सक्षम है और बड़ी संख्या में लोग इस धार्मिक संरचना के लिए दान देंगे.

भाजपा और TMC पर तीखा हमला

कबीर ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे बंगाल में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के आगामी विधानसभा चुनावों में “तृणमूल कांग्रेस राज्य में अगली सरकार नहीं बना पाएगी.

नई पार्टी का ऐलान और 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

हुमायूं कबीर ने अपनी नई पार्टी को “मुसलमानों के अधिकारों और उनके मुद्दों पर केंद्रित” बताया. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. उनके अनुसार वह बंगाल की राजनीति में बड़ा गेमचेंजर साबित होंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि वह असदुद्दीन ओवैसी के संपर्क में हैं और AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कबीर का दावा है कि ओवैसी से उनकी कई दौर की बातचीत हो चुकी है और दोनों दलों के बीच रणनीतिक समझौता लगभग तय है.

दान के लिए जुटे लोग, NH-12 पर जाम

इधर बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के लिए दान देने वालों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ईंट और नकद राशि का दान किया, जिसके कारण NH-12 पर भारी जाम लग गया. दानदाताओं में अधिकतर लोग मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के आसपास के निवासी थे.

calender
07 December 2025, 03:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag