पाकिस्तान हाईकमीशन के बाहर केक ले जाता दिखा शख्स, आखिर किस बात है जश्न? लोगों ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो उनकी कल्पना से परे होगी और भारत आतंकवाद के आकाओं की कमर तोड़ देगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों की जो भी थोड़ी बहुत जमीन बची है उसे भी नष्ट कर दिया जाए. पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है.

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मंगलवार को हुए इस घातक हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले में 25 भारतीयों समेत एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. पहलगाम हमले के बाद तनावपूर्ण स्थिति के बीच एक व्यक्ति को नई दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीशन के बाहर केक ले जाता दिखा. रिपोर्टर ने जब उससे बात करने की कोशिश की, तो वह कुछ नहीं बोला और सवालों से बचते हुए केक अंदर ले गया. हालांकि केक किसलिए और किन वजहों से मंगाया गया है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.
केक लाने गहराया शक
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी हाईकमीशन का कर्मचारी अपने हाथ में केक लेकर जा रहा है. उससे पूछा गया कि केक क्यों लाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. वहां मौजूद पत्रकारों ने कर्मचारी से जब सवाल किए कि वो कौन है और केक किसके लिए ले जा रहा है. दूतावास के अंदर कोई पार्टी चल रही है क्या या फिर ये केक किसने मंगवाया है. भूरे रंग का पठानी सूट पहने दाढ़ी वाले व्यक्ति ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और बिना कोई स्पष्टीकरण दिए मीडिया के बीच से निकल गए.
A deeply shameful act by the Pakistan High Commission in 🇮🇳!
A cake was reportedly ordered to celebrate the tragic terrorist attack in Pahalgam. This insensitive gesture has drawn widespread condemnation, highlighting a blatant disregard for human loss & the sanctity of life. pic.twitter.com/ebcb4WlF1s— Kalpendraa Parmar (@kalpendraa9) April 24, 2025
पाकिस्तानी हाईकमीशन के बाहर सुरक्षा हटी
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार लगातार कड़े और सख्त कदम उठा रही है. केंद्र सरकार ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है. इसके साथ ही इंडस वाटर ट्रीटी को भी सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तानी लोगों को अब वीजा देने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की सुरक्षा भी कम कर दी गई है. अभी पाकिस्तानी हाईकमीशन के बाहर सन्नाटा छाया हुआ है. कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स भी सस्पेंड कर दिया गया है.
आतंकवादियों को कल्पना से परे दी जाएगी सजा
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो उनकी कल्पना से परे होगी और भारत आतंकवाद के आकाओं की कमर तोड़ देगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों की जो भी थोड़ी बहुत जमीन बची है उसे भी नष्ट कर दिया जाए. आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरपरस्त को पहचानेगा, खोजेगा और सजा देगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे. अब समय आ गया है कि आतंकवादियों के कब्जे वाली शेष जमीन को भी नष्ट कर दिया जाए. भारत के पहलगाम में शहीदों पर हमला हुआ और इस हमले के बाद पूरा देश शोक में है.
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.


