वरुथिनी एकादशी पर करें तुलसी के ये चमत्कारी उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी
वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी का पूजन विशेष रूप से किया जाता है. इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ खास उपायों को करने से पैसों की तंगी दूर होती है और जीवन में समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. यह दिन पुण्य लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है, और साल भर में कुल 24 एकादशियां मनाई जाती हैं. इन्हीं में से एक है वरुथिनी एकादशी, जो वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. 2025 में यह एकादशी 5 मई को पड़ रही है. इस दिन व्रत रखने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है. वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी माता से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं तो व्यक्ति को पैसों की तंगी से मुक्ति मिल सकती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
तुलसी से जुड़े चमत्कारी उपाय
1. तुलसी में दीपक जलाना:
वरुथिनी एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के सामने घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय भगवान विष्णु का ध्यान करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है.
2. तुलसी के पत्तों से भगवान विष्णु का पूजन:
इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अर्पित करें. शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान विष्णु बिना तुलसी के भोग को स्वीकार नहीं करते. पूजा में तुलसी का प्रयोग करने से पूजा पूर्ण मानी जाती है.
3. तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना:
सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें. जल अर्पण करते समय “ॐ तुलस्यै नमः” मंत्र का जाप करें. इससे मानसिक शांति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
4. तुलसी के पास मौली बांधना:
वरुथिनी एकादशी पर तुलसी के पौधे के पास मौली (कलावा) बांधना शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार पर किसी भी तरह की बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ता.
5. तुलसी से दान-पुण्य करना:
इस दिन गरीबों को तुलसी से जुड़ी चीजें जैसे तुलसी दल, तुलसी की माला, तुलसी युक्त प्रसाद आदि दान करें. इससे पाप नष्ट होते हैं और धन, सौभाग्य तथा सुख की प्राप्ति होती है.


